चौधरी सुघर सिंह कॉलेज के विद्यार्थी लेन देन के लिए अब परेशान नहीं होंगे
आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम बूथ खुला
Madhav SandeshJuly 18, 2023
फोटो:- एटीएम बूथ का उद्घाटन करते प्रोफेसर बृजेश चंद्र यादव ,साथ में डॉक्टर भुवनेश यादव
_____
जसवंतनगर (इटावा)। चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन परिसर में विभिन्न कोर्सों में शिक्षारत हजारों छात्र छात्राओं को अब पैसे के लेनदेन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। कैंपस में आईसीआईसीआई बैंक नेसोमवार से एक एटीएम बूथ की स्थापना कर दी।
इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने बताया है कि उनके शुगर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में कई हजार बच्चे शिक्षा रथ हैं और प्रदेश के बाहर से आकर यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ऐसे विद्यार्थियों को अक्सर पैसे की जरूरत पड़ती है और उन्हें बैंकों में भागना पड़ता है अब इस एटीएम के खुल जाने से उनकी समस्या हल होगी
एटीएम के इस बूथ का उद्घाटन चौधरी सुघर सिंह इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर बृजेश यादव ने फीता काटकर किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में संस्थान के छात्र एवं शिक्षक गण तथा भुवनेश संतोष कोल्ड स्टोरेज के मालिक डॉ भुवनेश यादव, आशीष यादव निदेशक डा. संदीप पांडे, हनी यादव मौजूद थे इस अवसर पर आईसीआईसीआई बैंक के रीजनल मैनेजर पंकज अग्रवाल, मुकेश वर्मा तथा स्थानीय शाखा के प्रबंधक और स्टाफ मौजूद रहा। यह पहली बैंक है, जिसने यहां एटीएम बूथ की स्थापना की है।
—
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshJuly 18, 2023