ऑटो रिक्शा, बस चालकों को यातायात नियम बताए

 

इटावा। यातायात पुलिस व एआरटीओ द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाडा के दूसरे दिन पर जनपद के विभिन्न स्थानो पर ऑटो रिक्शा व बस चालकों को सुरक्षा तथा यातायात नियमों के संबंध मे दी गई जानकारी। सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरुकता लाये जाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दूसरे दिन पर यातायात पुलिस व एआरटीओ द्वारा ऑटो रिक्शा व बस चालकों को यातायात के नियमों संकेतों के बारे में जानकारी दी गयी और यातायात नियमों के पालन के लिये शपथ दिलाई गयी। इस दौरान आमजन मानस को भी यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, हेल्मेट का प्रयोग करने व वाहन पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाने निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने और अन्य लोगों को भी इनका पालन करने के लिये प्रोत्साहित किया।

 

 

Related Articles

Back to top button