ऑटो चालकों की मनमानी बढ़ी, तीन की जगह 10 बिठा रहे सवारी

ऑटो चालकों की मनमानी बढ़ी, तीन की जगह 10 बिठा रहे सवारी

◾पिछले हादसे से नहीं ले रहे सबक ना ही कटी आगे की सीटें

◾परिवहन अधिकारी के आदेश को दिखा रहे ऑटो चालक ठेंगा

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया। औरैया से दिबियापुर अधिकतर ऑटो चालक परिवहन विभाग के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं। जबकि ऑटो में 3 सवारियों के परमिट के बाद 10 सवारी बैठाई जाती हैं। ट्रैफिक पुलिस भी खड़े-खड़े तमाशा देखती रहती है और कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। ना ही सवारियों को अपनी जिंदगी की चिंता है। ऑटो चालक तो खुलेआम नियम तांक पर रखकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। इन ऑटो चालकों को किसी भी परिवहन अधिकारी का ना डर है ना खौफ है। कुछ दिन पहले 10 बच्चे बैठने के कारण कंचौसी मोड़ पर भयानक एक्सीडेंट हुआ था। उसमें पूरा जिला प्रशासन हिल गया था आनन-फानन में ऑटो पर कार्रवाई की गई लेकिन फिर वही ढाक के तीन पात जैसी स्थिति हो गई है। उसके बाद परिवहन विभाग ने आगे की सीटों कटवाने का कार्य किया था। अब टेंपो चालक अपनी मनमानी से सवारी बैठाकर घूमते रहते हैं।कुछ ऑटो चालक की सीट कट गई थी। अधिकतर ऑटो में दोबारा से लग गई ।परिवहन अधिकारियों को इन ऑटो चालकों पर सख्ती दिखानी चाहिए। जिससे आगे दोबारा ऐसी घटना ना हो सके।।

Related Articles

Back to top button