देर रात तक चला भागवत कथा का भंडारा,उमड़ा आस्था का सैलाब,भक्तों ने छका प्रसाद
देर रात तक चला भागवत कथा का भंडारा,उमड़ा आस्था का सैलाब,भक्तों ने छका प्रसाद
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
औरैया। जिला मुख्यालय के पास ग्राम ककोर में सात दिवसीय भागवत कथा का समापन हो गया। उसके बाद में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।इस भंडारे में हजारों लोग क्षेत्रवासी ग्रामवासी सम्मिलित हुए। दोपहर 2:00 बजे से भंडारा शुरू हो चुका था और देर रात तक बाबा खाटू श्याम के जयकारे के साथ भंडारा चलता रहा। जहां सभी लोगों ने जमकर प्रसाद को छका दूर-दूर से आए लोगों ने बाबा के प्रसाद की सराहना की ।सभी युवा सदस्य एवं गांव के कार्यकर्ता तन मन धन से समर्पण भाव द्वारा लगे रहे। किसी के चेहरे पर कोई थकान शिकस्त नजर नहीं आ रही थी। चारों तरफ हर्षोल्लास का माहौल दिखाई दे रहा था। सभी कार्यकर्ता छोटे से बड़े अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे। बाबा के जयकारे में इतनी ताकत मिल रही थी। सब कार्यकर्ताओं के कारण किसी भी भक्तों को कोई समस्या नहीं हुई। खाटू श्याम बाबा सच्चे देवता है। जो हर समय क्षेत्र वासियों की मदद और मनचाही मुराद पूरी करते हैं बाबा के दरबार में जिसने भी सच्चे मन से ध्यान लगाया फिर उसे भटकने की जरूरत नहीं रहती है । बाबा की महिमा से एक बहुत बडे विशाल भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कार्यकर्ता के रूप में गांव के सभी लड़के लगे रहे।। जिनमें मुनि तिवारी,सौरभ गुप्ता,अनूप दीक्षित पूरे ग्रामीण कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।