सत्र की पहली बारिश से ग्राम वासी परेशान,सभासद ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
सत्र की पहली बारिश से ग्राम वासी परेशान,सभासद ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
अजीतमल,औरैया। नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल के वार्ड नंबर 1 गांधीनगर के ग्राम सराय अमिलिया में जल निकासी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। सत्र की पहली बारिश होते तालाब में उमड़ा जल सैलाव , ग्रामीण बासी घर से पानी में घुसकर बाहर निकलने को मजबूर, वर्तमान सभासद प्रतिनिधि सुरेश सिंह ने उपजिलाधिकारी और अधिशासी अधिकारी बाबरपुर अजीतमल को लिखित शिकायती पत्र दिया कि ग्रामीणों/नगरपंचायत वासियों को जल भराव से निजात दिलाया जाए। लोगों का मानना है कि पिछली वर्ष लगभग दर्जनो लोग डेंगू जैसी महामारी से ग्रसित थे। लोगो ने बताया कि राम लछन की पुत्र वधु की डेंगू से मृत्यु हुई थी और राजकुमार की पत्नी की भी मृत्यु हुई थी। कई और लोगो की भी मृत्यु हुई थी। इसलिए लोगों ने इस वार सतर्कता दिखाई और शासन प्रशासन से मदद मांगनी शुरू कर दी।
क्या बोले जिम्मेदार –
उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि शिकायत अधिशासी अधिकारी को भेज दी गई है।अधिशासी अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि बारिश का पानी तालाब से निकासी के लिए पंपसेट भेज दिया गया है,भरे हुए पानी को बाहर निकाला जा रहा है और जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। तालाब पर अतिक्रमण जल्द खाली कराया जाएगा, बजट स्वीकृत कर तालाब का सुंदरीकरण कराया जाएगा।