भक्तों को कष्ट भले ही मिलें, मगर भगवत प्राप्ति अवश्य होती: गुंजन किशोरी –
*प्रतापपुरा गांव में चल रही मदभागवद कथा
Madhav SandeshJune 23, 2023
फोटो:-प्रतापपुरा गांव में भागवत कथा में प्रवचन करती गुंजन किशोरी शास्त्री, जुटी भारी भीड़
____
जसवंतनगर(इटावा)। मद्भागवत कथा वाचिका गुंजन किशोरी शास्त्री ने कहा है कि भगवान के भक्तों को कष्टों का भले ही सामना करना पड़े ,मगर एक न एक दिन उन्हें भगवान स्वयं आकर कष्टों से मुक्ति दिलाते हैं। जीवन के कष्ट भगवत भक्ति की परीक्षा हैं, और इस परीक्षा में जो सफल होते हैं, वह भगवत प्राप्ति आसानी से प्राप्त करते हैं। इसलिए कभी कष्टों से घबराना नहीं चाहिए।
कस्बे से 2 किलोमीटर दूर छिमारा रोड पर स्थित प्रतापपुरा गांव में श्री श्री 108 मारदानंद जी महाराज जी की कृपा से 21 जून से चल रही भागवत कथा में सरस कथा वाचिका गुंजन शास्त्री ने तीसरे दिन यह बात ध्रुव चरित्र कथा की चर्चा के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि मदभागवत कथा का हर अध्याय प्रेरक और जीवन में आस्था और विश्वास पैदा करने वाला होता है। जो इंसान इस संसार में आकर भगवत -भक्ति के साथ-साथ मदभागवत कथा का श्रवण अवश्य ही करता है, तो वह निश्चित तौर से स्वर्ग के पथ को हासिल करता है। उन्होंने कहा कि जहां भी भागवद कथा होती है, वहां भगवान स्वयं आकर वास करते है।
भागवत कथा में गुरुवार को कृष्ण जन्म हुआ था और आज जन्म उपलक्ष में महिलाओं ने गीतों और भजनों की धुन पर खूब बधाई गायीं।
कथास्थल पर भारी भीड़ उमड़ रही है।
यह मदभागवत कथा आयोजक/ परीक्षतगण फुलानी देवी, कांति देवी राधेश्याम एवं विमला देवी के सौजन्य से आयोजित की गई है। इसमें यज्ञकर्ता के रूप में अभिलाष सिंह कैसी देवी, सुरेंद्र सिंह एवं सरोज देवी भाग ले रही हैं। सहयोगियों में देवराज सिंह, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, रामनरेश ठेकेदार, जसवंत सिंह ,अशोक यादव क्रांतिकारी और पूरा प्रतापपुरा गांव शामिल हैं।
*वेदव्रत गुप्ता
____
Madhav SandeshJune 23, 2023