बकरीद पर सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी नही दी जा सकेगी

   *पीस कमेटी की बैठक कर उपजिलाधिकारी ने शांति सौहार्द की अपील की

   
फ़ोटो: बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी कौशल कुमार साथ में क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान
जसवन्तनगर(इटावा)। ईद उल अजहा (बकरीद) त्योहार को लेकर शुक्रवार को  पीस कमेटी की  बैठक उपजिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में आहुति की गई।
   बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों के अलावा जनप्रतिनिधि  एवं गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए।
 उपजिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक पर्व   आपसी प्रेम,सौहार्द  का संदेश साथ लाता  हैऔर इसी भावना से हमे मिलजुलकर मानना चाहिए।  पर्व को मनाते समय एक दूसरे की भावनाओं का आदर और सम्मान का ख्याल रखना चाहिए। 
    ईदुल अजहा इस के पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है सामूहिक रूप से खुले में कुर्बानी नहीं  दी जा सकेगी। शासन की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन हर किसी को करना होगा । 
   क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने कहा कि मुस्लिम समाज का कोई भी व्यक्ति सड़क पर नमाज अदा न करें। पर्व पर किसी भी प्रकार का माहौल खराब करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चाक चौबंद है ।
    इस दौरान मौजूद प्रमुख लोगो मे मोहम्मद अहसान, सभासद मोहम्मद फारुख, शेष कुमार बिल्लू, नईम मंसूरी, होती लाल, राशिद सिद्दीकी, सतेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, हाजी समीम खा, आदि के अलावा  थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी  भीमौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button