जैन संस्कार शिक्षण शिविर की परीक्षा संपन्न,शनिवार को आएगा रिजल्ट
*सैकड़ा भर परीक्षार्थियों ने दी जैन धर्म परीक्षा *सख्ती के चलते कईयों ने छोड़ी
Madhav SandeshJune 23, 2023
फोटो:- परीक्षाओं के दौरान निरीक्षण करते विद्वान कक्ष निरीक्षक गण
____
जसवंतनगर(इटावा)। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जसवंतनगर में चल रहे आठ दिवसीय सामूहिक संस्कार शिक्षण शिविर में सात दिनों तक चली कक्षाओं के बाद शुक्रवार को शिविरार्थीयो के ज्ञानार्जन की बाकायदा परीक्षा आयोजित की गई।
भिन्न-भिन्न कक्षों में चली परीक्षा में बाहर से आए हुए विद्वान उत्सव शास्त्री, अक्षय शास्त्री, हर्षित शास्त्री ने शिविर के सभी 130 प्रतिभागियों की कड़ाई से कक्ष निरीक्षक के रूप में परीक्षा ली। परीक्षा में छोटे बच्चों के साथ- साथ गृहणियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए परीक्षा में बहुविकल्पीय, लिखित एवं मौखिक प्रश्नों के उत्तर दिए।
बताया गया है कि सख्ती के चलते कुछ परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। शिविर प्रभारी आराध्य जैन व निकेतन जैन द्वारा परीक्षा दौरान सभी व्यवस्थाओं का सघन निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि ली गई परीक्षाओं का परिणाम शनिवार को आएगा। जिसकी घोषणा उसी दिन आयोजित सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में की जाएगी।
इससे पूर्व प्रातः से ही अभिषेक, पूजन आदि की क्रियाएं समझाते हुए बच्चों द्वारा कराई गई। उसके बाद स्वाध्याय एवं विशेष कक्षाएं आयोजित हुई।
गुरुवार की शाम महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,जिसमें छोटे-छोटे बच्चों समेत किशोर,युवा एवं प्रौढ़ महिलाओं व पुरुषों ने अपनी परफॉर्मेंस दी। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में देर रात तक जैन अनुयायियों की उपस्थिति रही।
इस जैन संस्कार शिविर की जैन समाज सहित अन्य वर्गों में भी खूब चर्चा है। सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की है।
___
*वेदव्रत गुप्ता
______
Madhav SandeshJune 23, 2023