5 जुलाई को बिजली विभाग पर किसान पंचायत होगी
इटावा। ताखा तहसील पर किसान सभा के नेतृत्व में दो दिवसीय किसान पंचायत आंधी-पानी से पण्डाल के तहसनहस के बाबजूद उत्साह से सम्पन्न हुयी। रात से ही शुरू वर्षात भी उनके हौसलो को तोड नही सकी। उठायी गयी समस्याओ के निराकरण के लिए आंदोलन को और व्यापक व तेज करने का संकल्प लिया गया।
किसान पंचायत में तय किया गया कि अगला पडाव 5 जुलाई को अधीक्षण अभियंता विधुत कार्यालय पर होगा। पंचायत ने आज फिर मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन भेजकर आईटीआई का संचालन सरकार द्वारा स्वंय करने और निजी हाथों में न सौपने का आग्रह किया। एक प्रस्ताव में मा0 राष्ट्रपति से अपील की गयी कि त्रिपुरा के किसानो मजदूरों पर भाजपा की राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित हिंसा को रोका जाये। एक अन्य प्रस्ताव में ग्रेटर नोयडा प्राधिकरण पर भ्ूामि अधिग्रहण में बकाया मुआवजे को लेकर पिछले 57 दिनों ने चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए सरकार से जेल में बंद 35 किसानो को रिहा करने और भूमि का बकाया मुआवजा का भुगतान तत्काल किसानो को कराने की मांग की गयी। किसान पंचायत का समापन का. मुकुट सिंह प्रांतीय महामंत्री द्वारा करते हुए कारपोरेट-साम्प्रदायक गठजोड सरकार नीतियों की खबर लेते हुए इसके खिलाफ किसानो से व्यापक एकता की अपील की गयी। गांव-गाव में किसानो को संगठित करने तथा देश-प्रदेश के विभिन्न आंदोलनो के आहवान के साथ स्थानीय समस्याओ पर निर्णायक आंदोलन करने की अपील करते हुए आपसी भाईचारा और सौहार्द को कायम रखने नफरती तत्वो के मंसूबे पूरे न होने का अनुरोध किया गया।