कचौरा रोड के गड्ढों में फंसकर बालू भरा ट्रक गहरी खाई में गिरा,चालक का रेस्क्यू
चालक को निकाला *मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी
Madhav SandeshJune 20, 2023
फ़ोटो: गड्ढे में पड़ा ट्रक तथा फसा ड्राइवर।
______
जसवंतनगर(इटावा)। मंगलवार सुबह मोहरम बालू से लदा एक ट्रक लखेरे कुए के पास स्थित ग्राम कीरतपुर के पास सड़क के गड्ढों को बचाते गहरी खाई में जा गिरा, जिससे ट्रक चालक करीब 5 घंटे तक गाड़ी के केबिन में फंसा रहा।
बाद में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने पुलिस की सहायता से उसे गंभीर हालत में केबिन काटकर निकाला तथा इलाज के लिए भेजा।
यह घटना प्रातः7 बजे के आसपास ,तब घटी जब एक ट्रक भोगनीपुर से आगरा की ओर मोहरम लादकर इटावा- कचौरा मार्ग होते आगरा जा रहा था। लखेरे कुआं के पास पुलिस चौकी के करीब पुलिया पर पहुंचा ही था कि सड़क पर हो रहे जानलेवा गड्ढों में उसका एक पहिया चले जाने से ट्रक कई फीट नीचे गड्ढे में जा गिरा। ट्रक हालांकि 18 चक्का था, मगर गड्ढे की लंबाई, चौड़ाई और गहराई ने ट्रक का बैलेंस बिगड़ दिया।
ट्रक में सवार सहायक तो जैसे तैसे निकल आया। मगर ट्रक ड्राइवर अभय सिंह पुत्र सरोवर सिंह निवासी सवलदास का पुरा ,थाना पिनाहट जिला आगरा केबिन के अंदर ही फसा रह गया। हालांकि उस समय बूंदाबांदी हो रही थी, फिर भी लोगों ने रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया और बलरई पुलिस को घटना की सूचना दी।
मोके पर बलरई थाना प्रभारी निरीक्षक अल्मा अहिरवार तथा कु क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान भी पहुच गए । ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से लोहे के कटर से केबिन काटकर बुरी तरह घायल ड्राइवर को निकाला तथा एंबुलेंस के जरिए सैफई पीजीआई भेजा।
3 दिन पहले गड्ढों की खबर फ्लैश हुई थी
______________
कचौरा रोड पर विशालकाय गड्ढों की खबर इसी पोर्टल पर प्रकाशित कर चेताया गया था की कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती, मगर प्रशासन नहीं चेता।
______
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshJune 20, 2023