डीएम नेहा प्रकाश ने वृद्धाश्रम में वृद्ध माता-पिता के साथ मनाया अपना जन्मदिन

डीएम नेहा प्रकाश ने वृद्धाश्रम में वृद्ध माता-पिता के साथ मनाया अपना जन्मदिन

 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया। बीते दिन बुधवार को जनपद औरैया में ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान द्वारा संचालित माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर औरैया में जनपद की वर्तमान जिला अधिकारी महोदया श्रीमती नेहा प्रकाश (IAS) द्वारा आज स्वयं का शुभ जन्मदिन के अवसर पर वृद्ध आश्रम पहुंची वहां पर अभुदया चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा शुक्ला जी के। द्वारा जिलाधिकारी महोदया जी का पुष्प भेट कर स्वागत किया गया एवम दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण केंद्र की छात्राओं द्वारा पुष्प की वर्षा एवम ढोल बाजे बजते हुए कार्यक्रम में प्रवेश कराया इसी बीच वृद्ध आश्रम में निवासरत वृद्ध माता-पिता के बीच पहुंचकर जन्म दिन मनाया एवम समवासी राजा बेटी व अन्य माता पिताओं के साथ माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया महोदया द्वारा सर्व प्रथम मां सरस्वती को याद करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया साथ ही वृद्धाश्रम में अपने जन्म दिवस पर ए0सी0 हॉल का अपने कर कमलों द्वारा शुभारंभ किया तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदया जी का संस्था निदेशक महोदय जी के द्वारा जन्मदिवस की शुभकामनाएं देकर आभार व्यक्त किया और साथ ही अपने इसी बीच वृद्धा आश्रम के आराध्या वृद्ध महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने अपने हाथों से निर्मित सामग्री जैसे धूपबत्ती, अगरबत्ती, धूपकोन, दुर्गा पूजा किट, मूंग दाल बड़ी, आदि सामग्री को भेंट कर जन्म दिन की शुभकामनाएं दी इसी बीच वृद्ध जनों के द्वारा *तेरे जैसे यार कन्हा* एवम *हम सब बोलेंगे हैप्पी बड़े टू यू* आदि गीतों पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी वृद्ध आश्रम में रह रही माताओं ने संस्था सचिव श्री राजवर्धन शुक्ला जी से मौके पर गीत गाने को कहा जिसकी स्वीकृति मिलने पर संस्था सचिव महोदया द्वारा *दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई* समस्त वृद्ध माता पिताओं ने मंत्र मुग्ध होकर इस गीत पर नृत्य किया जन्म दिवस के अवसर पर माननीय जिला अधिकारी महोदया जी ने कहा कि आपके साथ बिताया हुआ ये पल हमेशा याद रहेगा आने वाले दिनों में जो भी मुझसे एवम प्रशासन की ओर से जो भी हो सकेगा मैं करूंगी एवम मैं आपके साथ हमेशा रहूंगी और जो ये आप सभी का मुझे आर्शीवाद प्राप्त हुआ है इससे मैं अत्यंत प्रसन्न हूं इसी बीच कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि श्री ऋषि पांडे जी ने कहा कि आज मुझे चारों धाम यात्रा के सारे पुण्य वृद्ध आश्रम आकार प्राप्त हो गया है बोलकर ही उनके आंखों से आंसू निकलने लगे और वो भावुक होकर निशब्द हो गए जन्म दिवस के अवसर पर वाशिंग मशीन देने के लिए कहा तथा भविष्य में सोलर प्लांट लगाने का वादा भी किया जिसे सुनकर समस्त वृद्ध जनों की तालियों की गड़गढ़ाहट के साथ उनको आशीर्वाद दिया संस्था सचिव श्री राजवर्धन शुक्ला जी ने जिलाधिकारी महोदया, माननीय राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि, उप जिलाधिकारी सदर औरैया श्री मनोज कुमार सिंह, अभुद्या चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा शुक्ला, कार्यकम संचालक श्री दिलीप गुप्ता व मान्यता प्राप्त पत्रकार ब्रजेंद्र सेंगर वृद्धाश्रम प्रबंधक नरेंद्र पाल कार्यक्रम मीडिया प्रभारी सुशील कुमार वृद्धाश्रम लेखाकार हिमांशु मिश्रा एवं आए हुए समस्त लोगों का आभार व्यक्त कर भारत माता की जय के साथ कार्यक्रम समापन किया गया जिसके पश्चात माननीय जिलाधिकारी महोदया जी के द्वारा समस्त वृद्धजनों को भोजन कराया गया।

Related Articles

Back to top button