एमडी विद्युत अमित किशोर के नेतृत्व में चला विशेष सघन चेकिंग अभियान
जसवंतनगर। (इटावा)
अवैध रूप से बिजली का दुरुपयोग करने वालों पर लगाम कसने और रात के समय पीक लोड को कम करने के उद्देश्य व उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति के लिए शुक्रवार रात प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत निगम अमित किशोर के नेतृत्व में बड़े स्तर पर कानपुर आगरा अन्य जिलों के विद्युत विभाग के अधिकारी विजिलेंस टीम स्थानीय प्रशासन और पुलिस की उपस्थिति के साथ विशेष रुप से ड्रोन कैमरा से सघन चेकिंग अभियान नगर में चलाया गया जो कि देर रात तक चला।सघन चेकिंग अभियान से बिजली चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया और वे अपनी विद्युत लाइन को नंबर एक करने में लग गए लेकिन चेकिंग टीम ने जहां भी छापा मारा वहां यदि लाइन में मीटर से जुड़ी केबल के बाद यदि कट पाया तो चोरी माना।विजिलेंस टीम और चेकिंग टीम का मुख्य टारगेट अवैध रूप से एसी के द्वारा बिजली खपत करने वालों पर रहा।सघन चेकिंग अभियान की शुरुआत रेलमंडी से हुई जहां अधिकतर लोग अवैध एसी का प्रयोग करते पाए गए इसके अलावा जैन मोहल्ला फक्कड़पुरा आदि मोहल्लों में देर रात तक चेकिंग अभियान चला। नगर में पहली बार ड्रोन कैमरा बड़े-बड़े विद्युत विभाग के अधिकारियों बड़ी संख्या में पुलिस की उपस्थिति इतने बड़े स्तर पर सघन चेकिंग अभियान की नगर के लोगों में चर्चा रही। लोड चेकिंग के दौरान यदि किसी ने छत से होकर गुजरने वाली केबिल को चेक करने के लिए गेट नहीं खोला तो सीढ़ियों का प्रयोग किया गया।चेकिंग के दौरान मीरा देवी पत्नी महेश चंद्र शैलेंद्र सिंह पुत्र दर्शन सिंह सरोज कुमारी पत्नी राकेश सिंह परिहार वीरेंद्र सिंह पुत्र रामनाथ व एक अन्य सभी रेल मंडी निवासी कुल पांच लोगों के खिलाफ मीटर से बाईपास केबिल के माध्यम डायरेक्ट एसी का प्रयोग अवैध रूप से विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए।जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई।असलम हुसैन मुख्य अभियंता कानपुर संदीप अग्रवाल अधीक्षण अभियंता इटावा अधिशासी अभियंता राजीव कालरा उपजिलाधिकारी कौशल कुमार अधिशासी अभियंता मीटर पवन गुप्ता एसडीओ एके सिंह अवर अभियंता जितेंद्र कुमार व सत्येंद्र कुमार अपनी लोकल टीम, विजिलेंस टीम प्रभारी निरीक्षक मनोज यादव सहायक अभियंता रेड जितेंद्र कुमार व थाना निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी अपनी टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान में शामिल रहे।