संयुक्त बी.एड प्रवेश परीक्षा के दो केंद्रों पर 70 परीक्षार्थी रहे, गैर हाजिर

फोटो:- हिंदू विद्यालय केंद्र पर निरीक्षण करते जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा साथ में प्रधानाचार्य और केंद्र व्यवस्थापक राजेंद्र प्रसाद यादव। तैनात रही पर्यवेक्षकों की टीम
___
जसवंतनगर (इटावा)। उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा गुरुवार को यहां नगर के दो केंद्रों पर आयोजित  की गई।  इन दोनों केंद्रों पर कुल मिलाकर 850 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। सूत्रों ने बताया कि दोनों परीक्षा केंद्रों पर70 से ज्यादा  परीक्षार्थियों ने दोनो पालियों में परीक्षा छोड़ दी।
नगर में जो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, उनमें एक हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज तथा दूसरा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज था। इन दोनों परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन ने परीक्षा को शुचिता पूर्ण संपन्न कराने के चाक चौबंद प्रबंध किए थे।
   हिंदू विद्यालय केंद्र पर कुल मिलाकर पंजीकृत 350 परीक्षार्थियों में प्रथम पाली में 29 तथा दूसरी पाली में 27 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 से 12 और दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित हुई।
   दोनों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने प्रथम पाली में जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, उप जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश यादव, जहां पहुंचे, वहीं दूसरी पाली में स्वयं जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी कौशल कुमार तथा तहसीलदार जसवंतनगर ने पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और संतोष जताया।    
  हिंदू विद्यालय केंद्र के व्यवस्थापक प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया है कि परीक्षार्थियों के लिए भारी गर्मी के मौसम में पेयजल के अलावा कमरों में पंखों की व्यवस्था की गई थी। बिजली चली जाने पर भी जनरेटर चलाया गया ,ताकि परीक्षार्थी परेशान न हो सके।
   चाक-चबंद परीक्षा व्यवस्था के लिए केंद्र पर एबीएसए अकलेश कुमार सकलेचा ,शौकत अली समेत 2 पर्यवेक्षक भी बराबर तैनात रहे। केंद्र व्यवस्थापक द्वारा भी अपने कालेज के डॉक्टर अनिल पोरवाल, संजीव कुमार और  कौशलेंद्र यादव आदि शिक्षकों का एक उड़नदस्ता बनाया गया था। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कि केंद्र व्यवस्थापक से बार बार फोन किए जाने के बावजूद परीक्षा में अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या का पता नहीं चल सका।
  • *वेदव्रत गुप्ता
___

Related Articles

Back to top button