सम्पूर्ण समाधान दिवस में 82 शिकायतें आई,पांच का मौके पर निस्तारण हुआ
संदीप पाल संदीप पाल-तहसील सभागार में डीएम अवनीश राय की अध्यक्षता मे आहूत सम्पूर्ण समाधान दिवस में मोहल्ला यादव नगर की विमला देवी पत्नी गिरीश नारायण ने शिकायती पत्र दिया कि ग्राम तुर्कपुरा पीपरीपुर में उसका खेत है,जिस पर पांच लोग कब्जा जमाए है।जबरपुरा गांव के पूर्व प्रधान प्रमोद यादव ने गांव में पीएम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क किनारे नाली बनाने को प्रार्थना पत्र दिया।विरौधी गांव की कमला देवी ने पैतृक भूमि पर कब्जा रोकने,कुशगवां अहिरान के प्रधान राजेश कुमार ने खेल मैदान की पैमाइश व सीमांकन कराने,मोहल्ला अनवरगंज के राजा ने दुकान खाली कराने,सैफ़ी गांव की प्रधान सरोज देवी ने गांव में बनी सड़क की मरम्मत कराए जाने,तिलिया गांव की गीता पत्नी जगमोहन ने विपक्षियों से शटरिंग का सामान दिलाने,कँधेसी पचार गांव की प्रधान रेखा देवी ने गांव में स्थित मुस्लिम आबादी के लिए रास्ता बनाएं जाने को पैमाइश कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया,इसके अलावा अन्य फरियादियों ने कब्जा हटाने, बिजली, सड़क,पेयजल,आवास आदि समस्या के समाधान के लिए प्रार्थना पत्र दिए गए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 82 शिकायतें आई जिसमे पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया,शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
समाधान दिवस के दौरान सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या, डीडीओ दीन दयाल, सीएमओ गीताराम,एसडीएम कुमार सत्यमजीत,तहसीलदार अशोक कुमार,सीओ विजय सिंह,ईओ विनय मणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।