पहले शुक्रवार को 300 लक्ष्य के विपरीत मात्र 10 महिलाओं की नसबंदी
फोटो:सी एच सी प्रभारी डॉ सुशील कुमार नसबंदी की प्रगति बताते
जसवंतनगर(इटावा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर को 300 नसबंदियों का लक्ष्य इस बार नवंबर- दिसंबर महीनों के लिए मिला है। मगर पहले शुक्रवार को इस लक्ष्य के विपरीत मात्र 10 नसबंदी ही हुईं।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत प्रायः नसबंदियां नवंबर -दिसंबर में ही होने के कारण इन महीनों के हर शुक्रवार को शिविर लगाने का स्वास्थ्य विभाग से निर्देश मिला है।
यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को महिला नसबंदी शिविर का आयोजन नवंबर दिसंबर महीनों होगा।लेप्रोस्कोपी विधि से आपरेशन के बाद 2 घंटे के अंदर छुट्टी दे दी जाती है। प्रत्येक नसबंदी कराने वाले को 2 हजार की राशि बतौर प्रोत्साहन प्रदान की जाती है। नसबंदी कराने के लिए महिलाएं सीएचसी में आकर पंजीकरण करा सकती हैं।
सुप्रसिद्ध लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ. पीयूष तिवारी और उनकी टीम द्वारा महिलाओं की नसबंदी की जा रही है। डॉक्टर सुशील ने विश्वाश पूर्वक कहा कि अभी शुरूआत है, दिसंबर के अंत तक तक हम लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे।
*वेदव्रत गुप्ता