मुलायम की इच्छा “विपक्षी एकता” के प्रयास में जुटूंगा:नीतीश कुमार
*बिहार के सीएम पहुंचे सैफई *नेता जी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि *अखिलेश रामगोपाल के पास आधा घंटे बैठे
फोटो: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रो रामगोपाल ,अखिलेश यादव से मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद वार्ता करते हुए।
–वेदव्रत गुप्ता
सैफई /इटावा। बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यू के नेता नीतीश कुमार ने कहा है कि नेताजी मुलायम सिंह का सपना था कि सभी विपक्षी दल एक जुट हों।वह चाहते थे कि उनकी हम उम्र के सभी नेता मिलकर इसके लिए गंभीर कोशिश करें और देश को एक मजबूत विकल्प दें।
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पंचतत्व में विलीन होने के बाद पटना से सैफई पहंचे बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार आज बुधवार को हवाई पट्टी पर उतरकर सीधे नेताजी के आवास पर पहुचे और और नेता जी के चित्र पर अपनी और बिहार की जनता की ओर से नतमस्तक श्रद्धांजलि।दी।
बाद में ।उन्होंने सपा मुखिया और परिवार के अन्य सदस्यो के साथ मलाकात की तथा 25 मिनट तक नेता जी और अपने बीच के संबंधों को अखिलेश और प्रो राम गोपालसे साझा करते रहे।
वहां से वापस पटना जाने के लिये निकलने पर वहां पर मौजूद मीडिया के सवालों के जबाव में कहा कि नेताजी भले ही आज हमारे बीच नहीं रहे हैं ,लेकिन उनके विचार हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे । उनका प्रयास रहेगा कि विपक्ष के बिखरे नेताओं को फिर से एक मंच पर लाने का प्रयास करूं। फिर आगे की आगे देखी जायेगी।
एक सवाल के जबाव में बिहारी बाबू ने कहा कि जितने पुराने लोग हैं उन्हें सबको एक करना है। हम चाहते हैं हम लोग पहले से सबको इकट्ठा करने का काम करं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी-बिहार कोई अलग नहीं है हमारा पुराना नाता है। यूपी में तो हम जनता दल पार्टी के प्रभारी भी रहे थे। हमारा यूपी में आना जाना बहुत रहा है और जब जरूरत होती है तब वह जरूर आते हैं।
सैफई पहुंचने वाले अन्य में बलदेव सिंह ओलक,मानवेंद्र सिंह विधान परिषद सभापति,नितिन अग्रवाल आबकारी मंत्री एवं पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी शामिल थे।