विश्व हृदय दिवस अवसर पर रायबरेली एम्स ने शहर के इंदिरा उद्यान में वाकथान का आयोजन 

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

रायबरेली। प्रकृति से नजदीकी और गऊ माता से प्यार आपके हृदय की सेहत को संवार सकता है। यह कहना है एम्स के प्रोफेसर डॉक्टर भोलानाथ का। आज विश्व हृदय दिवस है। इस मौके पर रायबरेली एम्स ने शहर के इंदिरा उद्यान में वाकथान का आयोजन किया। वाकथान से पहले एम्स के विशेषज्ञों ने जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया भर में ग़ैर संचारी रोगों से होने वाली मौतों में हृदय संबधी बीमारियों का प्रतिशत सब से ज़्यादा है। सामुदायिक रोग संबंधी विषय के विशेषज्ञ डॉक्टर भोलानाथ के मुताबिक हम प्रकृति के जितना नज़दीक रहेंगे और गऊ माता को प्यार करेंगे तो हमारा हृदय स्वस्थ रहेगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने फ़ास्ट फ़ूड से दूरी बनाने की सलाह देते हुए दैनिक दिनचर्या को नियमित करने का संदेश दिया है। इस मौके पर इंदिरा उद्यान में वॉकथान का आयोजन किया गया जिसे ज़िलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ज़िलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने भी हृदय को स्वस्थ रखने के लिए एक्सरसाइज़ और दैनिक दिनचर्या नियमित रखने का संदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button