मुहल्ला ब्रहमनगर में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह का आयोजन

भरथना। भागवत कथा के सुनने मात्र से ही पुण्य की प्राप्ति सम्भव नहीं है, बल्कि श्रवण उपरान्त मन की कुरीतियों का त्याग कर बताये गये सद्मार्ग का अनुसरण करने पर ही हम पुण्य के भागीदार बनेंगे और दैवीय शक्तियों का आर्शीवाद प्राप्त कर सकते हैं।

मुहल्ला ब्रहमनगर में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह के दौरान सरस कथावाचक आचार्य पं0 कुंजबिहारी शुक्ला ने उपस्थित श्रोताओं से कथा का श्रवण कराते हुए उन्होंने समाज में सच्ची मित्रता का सन्देश देने वाली श्रीकृष्ण-सुदामा की अटूट दोस्ती, माखनचोरी आदि लीलाओं का मार्मिक वर्णन कर मौजूद श्रद्धालु महिला-पुरूष भक्तजनों को भाव विभोर कर दिया।

भागवत कथा के दौरान परीक्षित राजकुमार चौधरी, बेबी देवी, संयोजक पवन दुबे, शरद अवस्थी, पुनीत दुबे, पुत्तन तिवारी, छोटू ठाकुर, पुनीत पाण्डेय, टिंकू ठाकुर, राहुल तिवारी, शशी शुक्ला सहित समस्त मुहल्लेवासियों का विशेष सहयोग रहा।

 

 

 

Related Articles

Back to top button