औरैया बच्चों को खाद्य सामग्री का वितरण व केक काटकर बाल दिवस मनाया

बच्चों को खाद्य सामग्री का वितरण व केक काटकर बाल दिवस मनाया

औरैया की जूनियर शाखा अनमोल द्वारा आज दिनांक 14 नवंबर 2021 दिन रविवार को श्री पोरवाल धर्मशाला, औरैया में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया, शाखा के अध्यक्ष शिक्षक शिवम गुप्ता ने बताया कि आधुनिक भारत के निर्माता व भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म दिवस के अवसर पर हर वर्ष 14 नवंबर को संपूर्ण भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि नेहरू जी को बच्चों से अपार स्नेह था, बच्चे भी उन्हें चाचा नेहरू के नाम से पुकारते थे, खास तौर पर यह दिन बच्चों के सम्मान के रूप में मनाया जाता है, नेहरू जी जब भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने तो उनकी सबसे पहली प्राथमिकता बच्चों की उत्तम शिक्षा के लिए समर्पित रही, उन्होंने युवाओं के विकास, रोजगार व उनको आगे बढ़ाने के लिए को कई तकनीकी शैक्षिक संस्थानों की स्थापना की, जबकि देश को आधुनिक बनाने में नेहरू जी की अहम भूमिका रही, उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है, इनके कैरियर के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। जूनियर अनमोल शाखा के सदस्यों ने बाल दिवस पर चाचा नेहरू जी की जयंती के अंतर्गत उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं केक काटकर उनका जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया व जरूरतमंद बच्चों को बिस्कुट चॉकलेट आदि सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दीपक सोनी, मनीष गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, रजत बिश्नोई, अजय पोरवाल, अर्पित गुप्ता, दीपक बिश्नोई एवं तमाम बच्चे मौजूद रहे।

ए के सिंह संवाददाता

Related Articles

Back to top button