हिंदू विद्यालय के चार बच्चों को इंस्पायर योजना के तहत10-10 हजार का अवार्ड

    *जिला कॉर्डिनेटर प्रदीप यादव को श्रेय     *बच्चों  का कालेज में स्वागत

 फोटो:- इंस्पायर मानक अवार्ड प्राप्त करने वाले हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के बच्चे उनके साथ प्रधानाचार्य और अन्य स्टाफ
______
जसवंतनगर (इटावा)। नगर के हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले चार बच्चों का चयन इस वर्ष “इंस्पायर मानक योजना” के तहत एवार्ड के लिए हुआ है।
   
इन चारों बच्चों को दस – दस हजार रुपए उनके खातों में  पुरस्कार के रूप में भारत सरकार द्वारा भेजा गया है,जिसका उपयोग वह  प्रोजेक्ट तथा प्रोटोटाइप को मॉडल में परिवर्तित करने के लिए करेंगे।
    हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजीव कुमार तथा इंस्पायर मानक योजना अवार्ड के जिला कोऑर्डिनेटर और हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता प्रदीप कुमार ने बताया है कि चयन किए गए बच्चों में कक्षा 10 में पढ़ने वाली नेहा कुमारी, अंकित कुमार प्रशांत तथा कक्षा 9 में पढ़ने वाला छात्र जितेंद्र शामिल है। उन्होंने बताया कि गवर्नमेंट आफ इंडिया के मिनिस्ट्री आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा यह अवार्ड हर वर्ष दिए जाते हैं और इन अवॉर्डों में उनके कोऑर्डिनेटर रहते हुए इस वर्ष इटावा जनपद के 75 बच्चों का इस वर्ष चयन हुआ है। इटावा जिले के चयनित बच्चों में हिंदू विद्यालय के जहां चार बच्चे हैं, वहीं पूरे जसवंत नगर इलाके के 17 बच्चों का अवार्ड के लिए चयन हुआ है। इन सभी बच्चों के खातों में 10-  10 हजार की राशि भारत सरकार ने ट्रांसफर कर दी है।
     प्रदीप यादव ने बताया है कि भारत सरकार ने मजदूरो ,बुनकरों, कारीगरों, दुकानदारों, किसानो आदि  की सामाजिक रोजमर्रा की समस्याओं को हल करने के लिए कक्षा एक से लेकर 10 तक के बच्चों से उनके वैज्ञानिक विचार ऑनलाइन मांगे थे ,जो बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए थे।
     भारत सरकार के वैज्ञानिकों ने बच्चों  द्वारा दिए गए नवीन विचारों को चयन करने के बाद उन्हें अवार्ड देने की घोषणा की है। अब जिन बच्चों का चयन किया गया है, उन्हे 10-10 हजार रुपए प्रदान किए गए हैं। वह बच्चे अपने विचारों को भौतिक रूप से मॉडल के रूप में बदलेंगे और भारत सरकार को भेजेंगे।
     जसवंतनगर इलाके में, जहां हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के चार बच्चे चयनित हुए हैं, वहीं मीरखपुर पुठिया की मोहिनी, एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल की नेहा कुमारी, जोधा सिंह इंटर कॉलेज के सचिन कुमार ,जगसोरा के सुमित कुमार,  जाखन की महालक्ष्मी,  मोहब्बतपुर की निर्मला तथा बीबामऊ और अन्य स्थानों के कुल 17  बच्चे चयनित हुए हैं।
 हिंदू विद्यालय के चयनित चार बच्चों ने क्रमशःनेहा ने मल्टी पर्पस बैसाखी तथा जितेंद्र ने गड्ढा खोदने की जुगाड़ू मशीन तथा अंकित ने जंगली जानवरों से फसलों के बचाव की तकनीकी तथा प्रशांत ने नल से जल निकालने की विशेष तकनीकी पर आधारित अपने वैज्ञानिक विचारों को मंत्रालय को भेजा था
      हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के चार बच्चों के चयन पर कॉलेज में हर्ष की लहर फैल गई। चारों बच्चों को स्कूल प्रबंधन तथा शिक्षक तंत्र ने सम्मानित किया है। सम्मानित करने वालों में स्कूल प्रबंधक राहुल गुप्ता, प्रधानाचार्य संजीव कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव, शिक्षक प्रदीप कुमार यादव, डॉक्टर अनिल पोरवाल, अर्चना श्रीवास्तव ,कौशलेंद्र यादव,  प्रदीप यादव,राजेश यादव, संदीप यादव ,विवेक प्रकाश मिश्रा, कुंवर नाहर सिंह, राधा कृष्ण कठेरिया, अमर बहादुर यादव, नेहा यादव  के अलावा कालेज के शिक्षण स्टाफ तथा शिक्षणेत्तर स्टाफ भी  शामिल थे।
 *वेदव्रत गुप्ता
____
     

Related Articles

Back to top button