शिवपाल के जन्मदिन 14 नवंबर के अवसर पर “स्वधा हॉस्पिटल” में लगेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर
*चौधरी रामपाल सिंह करेंगे उद्घाटन *मौजूद रहेगी, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम *निशुल्क जांच और मुफ्त दवाएं मिलेगी
EditorFebruary 13, 2024
फोटो:- निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के बारे में जानकारी देते हुए “स्वधा हॉस्पिटल” के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज मोंटी यादव
________
जसवंतनगर (इटावा)। नगर में नव स्थापित “स्वधा हॉस्पिटल” में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के 69 वें जन्मदिन के उपलक्ष में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर बुधवार यानी आज 14 नंबर को लगेगा।
यह शिविर प्रात 10 बज से शुरू होकर सायं 4 बजे तक चलेगा। उल्लेखनीय है कि चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन द्वारा “स्वधा हॉस्पिटल” की स्थापना की गई है! यह हॉस्पिटल जसवंत नगर इलाके में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक मात्र हॉस्पिटल साबित होने वाला है, क्योंकि इटावा जनपद में ऐसा कोई भी अभी तक हॉस्पिटल प्राइवेट सेक्टर में नहीं है। इस अस्पताल को डेढ़ सौ सैया का बनाया गया है तथा इसमें प्राइवेट रूम भी बनाये गये हैं। दो ऑपरेशन थिएटर के अलावा डिजिटल एक्स-रे की भी सुविधा उपलब्ध है अल्ट्रासाउंड मशीन भी लगाई गई है।इसके अलावा सभी रोगों की जांच के लिए पैथोलॉजी स्थापित की गई है ।डॉक्टरों की टीम में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल है। इसके अलावा अस्पताल में सर्जरी और नॉर्मल डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध है।
“स्वधा हॉस्पिटल” के चेयरमैन प्रोफेसर डॉ बृजेश चंद्र यादव ,वाइस चेयरमैन डॉ भुवनेश यादव तथा मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज मोंटी यादव ने बताया है कि शिविर में “स्वधा हॉस्पिटल” की विशेषज्ञ डॉक्टर्स टीम के अलावा अनेक आगरा और दिल्ली से आमंत्रित किए गए हैं, जो विभिन्न रोगों के मरीजों की जांच, उपचार आदि मुफ्त करेंगे। मरीजों के पैथोलॉजी टेस्ट तथा डिजिटल एक्सरे भी किए जाएंगे। रोगानुसार मुफ्त दवाएं भी वितरित होगी।
शिविर का उद्घाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख और चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के संस्थापक चौधरी रामपाल सिंह यादव करेंगे।
हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने लोगों से अपील की है कि बड़ी से बड़ी संख्या में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पधार कर अपने रोगों की जांच करवाएं तथा भविष्य में “स्वधा हॉस्पिटल” की सेवाएं हासिल करें।
______
*वेदव्रत गुप्ता
___
EditorFebruary 13, 2024