मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र में बढ़ी पेशेवरों की संख्या – डा. शब्बीर

*मानसिक रोग विभाग द्वारा एकदिवसीय व्याख्यान का आयोजन

फोटो: -प्रो डॉक्टर शब्बीर अमानुल्लाह का स्वागत करते विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रभात कुमार
सैफई/जसवंतनगर(इटावा), 16जनवरी। उ.प्र. आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के मानसिक रोग विभाग द्वारा ‘‘साधारण चिकित्सक से असाधारण चिकित्सक‘‘ विषय पर एकदिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन  आडिटोरियम में किया गया।
      मुख्य वक्ता प्रो. (डा.) शब्बीर अमानुल्लाह, क्वींस यूनिवर्सिटी, ओंटारियों, कनाडा एवं प्रेसिंडेंट आफ कनेडियन एकेडमी आफ जेरिएटरिक साइकेट्री ने “हाउ टू बी एन एक्सट्राआर्डिनरी क्लिनिशियन” अर्थात साधारण चिकित्सक से असाधारण चिकित्सक विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। 
      कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. प्रभात कुमार सिंह ने किया।  विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा रमाकान्त यादव, संकायाध्यक्ष डा आदेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डा एसपी सिंह, ऑर्गनाइजिंग चेयरपर्सन एवं विभागाध्यक्ष मानसिक रोग विभाग डा अरूण कुमार मिश्रा, सेक्रेटरी डा उद्भव तिवारी एवं विश्वविद्यालय के सभी विभागों के फैकेल्टी मेम्बर, चिकित्सा अधिकारी, एवं मेडिकल स्टूडेन्ट्स ने आदि ने भाग लिया। 
‘‘साधारण चिकित्सक से असाधारण चिकित्सक‘‘ विषय पर बोलते हुए सुप्रसिद्ध भारतीय-कैनेडियन साइकायट्रिस्ट प्रो डा0 शब्बीर अमानुल्लाह ने कहा कि भारत में स्वास्थ्य सुविधाओं में असीम सम्भावना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने देश की ग्रामीण आबादी के लिए स्वास्थ्य सेवा तक पहुॅच में व्यापक सुधार किया है। 
   हाल के वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति के बावजूद भी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में अभी भी कुछ चुनौतियाॅ हैं, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के साथ कुछ जगहों पर आधारभूत संरचना में इजाफा करना शामिल है। उन्होंने कहा कि भारत में प्रति व्यक्ति मानसिक स्वास्थ्य देखभाल में पेशेवरों की संख्या में इजाफा हुआ है, जिससे मानसिक बीमारी से पीडित लोगों की देखभाल में सुधार हुआ है। 
व्याख्यान के अन्त में बोलते हुए विभागाध्यक्ष मानसिक रोग विभाग डा0 अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि देश में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार हुआ है। जिसमें इस विधा में प्रशिक्षित चिकित्सकों के साथ प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या में इजााफा हुआ है। जिससे जरूरतमंदों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधायें आसानी से पहुॅच रही है।
_____
  • *वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button