इटावा 2 नवंबर 2023 – अपर जिला मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर
इटावा 2 नवंबर 2023 – अपर जिला मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडो कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिo (रेल मंत्रालय) भारत सरकार की पूर्वी मालभाड़ा परियोजना के संपार फाटक संo-23 में आई आर साइड के ट्रैक के ऊपर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य किया जा चुका है। किंतु डी एफ सी ट्रैक के ऊपर गर्डर लांचिंग की जानी है। जिसके दौरान इकदिल से रीतौर एवं मुगलपुर नरैनी जाने वाले मार्ग को 04 दिन ( 29-10-2023 से 01- 11-2023) तक बंद किए जाने की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया गया है। उक्त के संबंध में उप जिला मजिस्ट्रेट, भरथना एवं पुलिस उपाधीक्षक, नगर इटावा की संयुक्त आख्या पत्र संख्या -170/ एसoटीo दिनांक 30-10-2023 प्राप्त हुई, जिसमें उल्लेख किया गया है कि ग्राम रीतौर स्थित संपार फाटक संख्या-23 पर उपरगामी सेतु निर्माण हेतु डी एफ सी सी आई एल लाइन के ऊपर गर्डर लॉन्चिंग के दौरान उपरोक्त फाटक मार्ग 04 दिनों तक बंद किया जाना है। जिसके बाद इकदिल रितौर मार्ग से आने वाले व्यक्ति ग्राम बन्धा (मेडीदूधी) स्थित अंडर पास से होकर तहसील मुख्यालय पहुंच सकते हैं। अन्य वैकल्पिक मार्ग के रूप में इकदिल -रीतौर मार्ग से होकर तहसील सदर के ग्राम जखोली अंडर पास से होते हुए तहसील भरथना पहुंचा जा सकता है। उपरोक्त वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने से जनमानस को कोई असुविधा नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि उप परियोजना प्रबंधक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड न्यू भाऊपुर ने अपने पत्र संख्या- सीएनबी / ईएन/एलए/ईटीडब्ल्यू/वाई-23/ एम-10 दिनांक 30- 10- 2023 के द्वारा अपने उक्त संदर्भित पत्र दिनांक 28-10-2023 के क्रम में उक्त मार्ग को 04 दिन (02-11- 2023 से 5-11-2023) तक बंद किए जाने का अनुरोध किया गया है।अतः अप जिला मजिस्ट्रेट, भरथना एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर इटावा की संयुक्त आख्या दिनांक 30-10-2023 के आधार पर उपरोक्तानुसार उक्त फ़ाटक मार्ग को 04दिन (02-11- 2023 से 5-11-2023) तक के लिए बंद किए जाने की अनुमति प्रदान की जाती है।