कुड़ाखर गांव में सड़क पर जलभराव का मामला डीएम की चौखट पर
Madhav SandeshAugust 11, 2023
फ़ोटो:सड़क पर भरा पानी।jnno
______
जसवंतनगर(इटावा)।यहां के कुडाखर गांव में सड़क पर जलभराव के चलते पूरा गांव परेशान है।
गांव वालों ने उपजिलाधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी से कई बार शिकायत की मगर समस्या का हल नहीं निकाला गया
अब गांव के एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने जिलाधिकारी इटावा का इस समस्या की ओर ध्यानाकृष्ट किया है और शिकायत की है कि उनके गांव में नाली का पानी सड़क पर भरा हुआ है।आम लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।भयावह जल भराव के चलते गांव के बच्चों को स्कूल जाने में भी दिक्कत हो रही है।
गांव के राम मोहन, अतुल सिंह ,मुन्नालाल ,रामपाल ,राजेश सिंह ,प्रांशु तोमर, सीताराम ,आदि लोगों ने बताया इसकी शिकायत उच्च अधिकारियो, ग्राम प्रधान, व सचिव से की थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द ही काम हो जाएगा, मगर एक वर्ष से ज्यादा बीत चुका हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
एडीओ पंचायत बाबू सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या के निदान के लिए ग्राम प्रधान व सचिव को आदेशित किया गया है जल्द ही इस्का समाधान कर दिया जाएगा।
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshAugust 11, 2023