समाधान दिवस में 24 शिकायतें दर्ज, किसी का भी समाधान नहीं
Madhav SandeshAugust 5, 2023
फोटो:- जन शिकायतें सुनते तहसीलदार प्रभात राय
______
जसवंतनगर(इटावा)। तहसील स्तरीय समाधान दिवस में यहां शनिवार को 24 शिकायते आईं , किसी भी शिकायत का मोके पर निस्तारण नही हुआ।
उप जिलाधिकारी कौशल कुमार की गैर मौजूदगी में तहसीलदार प्रभात राय ने समाधान दिवस की अध्यक्षता की और अधीनस्थों को समयबद्धता से निस्तारण करने का निर्देश दिया।
धरवार गांव के लायक सिंह ने शिकायत की कि न्यायालय द्वारा जमीनी विवाद का मुकदमा का फैसला उनके पक्ष में हो चुका है, परंतु अभी तक कब्जा दखल प्राप्त नही हुआ है।
एक ढाबा संचालक कुलदीप, इंदल सिंह, रघुराज सिंह, उदयवीर सिंह सियाराम सिंह ने शिकायत की कि उन्होंने विद्युत बकाया की धनराशि जमा कर दी है, फिर भी विद्युत विभाग द्वारा आठ घंटे ही आपूर्ति दी जा रही है, जिससे ढाबा संचालित करने में परेशानी आ रही है।
नगला गडरियान गांव के नवाव सिंह ने दबंगो द्वारा किये गए कब्जे को मुक्त कराने की गुहार लगाई है।छिमारा रोड के रामस्नेही लाल यादव ने चकरोड को कब्जा मुक्त कराये जाने तथा मनरेगा से चकरोड पर मिट्टी डलवाने की माग की।
इस समाधान दिवस दौरान क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, नायब तहसीलदार अविनाश कुमार , प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी के अलावा तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
___
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshAugust 5, 2023