पेड़ पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल करना अनिवार्य
ऊसराहार, इटावा। पेड़ पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल करना अनिवार्य है, पेड़ पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोख लेते है और हमें शुद्ध प्राणदायिनी वायु देते है। ये बातें विधायक प्रतिनिधि ध्रुव यादव चीनी ने समथर में कही।
कंपोजिट विद्यालय समथर मे ब्रहद ब्रक्षारोपण एंव लायब्रेरी का शुभारंभ करते हुए ध्रुव यादव ने बच्चों को पेड़ो से होने वाले कई लाभों को बताते हुए कहा कि पेड़ पौधे हमको जीवित रखने के लिए ऑक्सीजन देते है उन्होंने सभी अभिभावकों व बच्चों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।खण्ड शिक्षा अधिकारी बीरेंद्र पटेल ने कहा कि पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं। बल्कि तमाम प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ियां आदि भी देते हैं। घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल आदि की समस्या से बच सकते हैं।बच्चे पुस्तकालय की पुस्तकों से ज्ञान प्राप्त करेगे।ये पुस्तके उन्हें भविष्य में कई प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक होगी।कंपोजिट विद्यालय समथर मे वृहत वृक्षारोपण व स्मार्ट लाइब्रेरी के उद्घाटन कार्यक्रम के आयोजन मे मुख्य अतिथि ध्रुव यादव चीनी एवम विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह पटेल का प्रधानाध्यापक अनिल दुबे ने प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना के साथ किया गया विद्यालय की छात्राएं सलोनी, रानू, देवकी और नैंसी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इन्हीं छात्राओं ने अपने हाथों से बनाए चित्रों को मुख्य अतिथि को भेंट किए।
प्रधानाध्यापक अनिल दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन प्रभात यादव ने किया।इस मौके पर जिला सहकारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष आशु यादव ,ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अवधेश सिंह राठौर,संकुल शिक्षक विकास यादव,अजय कश्यप, रफीक मोहम्मद,महेंद्र चौहान,सोनाली सिंह,आकाश दीक्षित,मनोज यादव,विजय कुमार,महेंद्र शर्मा,पुनीत यादव समेत कई शिक्षक व ग्रामीण मौजूद रहे।