डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, चेयरमैन ने चलाया अभियान

लखना, इटावा। नगर पंचायत लखना द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन हेतु नीले व हरे रंग के डस्टबिन प्रत्येक घर में वितरण किए जाने का शुभारंभ नगर पंचायत चेयरमैन द्वारा वितरण करके किया गया। अब हर घर में कूडा को एकत्रित करने के उद्देश्य से यह दोनों डस्टबिन बितरित किये जाएंगे।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को अब गीला व सूखा कूढा डस्टविन में डालने के उद्देश्य से नगर पंचायत चेयरमैन गणेशशंकर पोरवाल द्वारा लोगों को घर घर बितरित करने के उद्देश्य से आज मातन मुहाल से शुभारंभ किया जिसमें लोगों को दोनों डिब्बे दिये गये। वहीं इस मौके पर उनके द्वारा कस्बे के नागरिकों को समझाया गया की नीले डस्टबिन में सूखा कूड़ा डालें एवं हरे डस्टबिन में गीला कूड़ा डालें। सुबह ही गली गली कूढा लेने आने बाली गाड़ी में गीले को गीले डस्टबिन व सूखे को सूखे डस्टविन में डाल दें। जिससे स्वच्छ भारत मिशन के तहत केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सार्थक हो सके।

इस वितरण के समय नगर पंचायत लखना के कर्मचारी उपेन्द्र सिंह,रोहित सिंह,गौरव यादव,दीपक दुबे, अर्पित सोनी,अनिल शुक्ला,चिप्पू दुबे,सफाई नायक रवि कुमार उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button