इटावा। मोहर्रम की 6 तारीख को शिया समुदाय का परम्परागत सजैरी का जुलूस मौलाना अनवारुल हसन जैदी इमामे जुमा इटावा के नेतृत्व और आयोजक राहत अक़ील शक्कन की देखरेख में मोहल्ला शाह गदा अली स्थित नईम उद्दीन के मकान से उठा और मातमी नोहाख्वानी के साथ शहर का भ्रमण किया।
मोहल्ला शाह गदाली से उठा सजैरी का जुलूस चौहट्टा, भूरा, कोतवाली चौराहा, आलमपुरा, शीश महल, तिकोनिया, पक्की सराये स्थित बड़ा इमामबाड़ा, नगर पालिका चौराहा, तहसील चौराहा, शरीफ मंजिल सैदबाड़ा, साबितगंज, नया शहर, उर्दू मोहल्ला, इस्लामिया कालेज, नोरंगबाद होकर इमामबाड़ा घटिया अज़मत अली पर सम्पन्न हुआ। जाफर ईरानी अलीगढ़, तनवीर हसन, राहिल सगीर, कैफ वारसी ने मुख्य चौराहों, इमाम बारगाहों और घरों पर नोहाख्वानी की। मौलाना मिर्जा अज़हर अब्बास दिल्ली ने सैदबाड़ा स्थित सिंग्नल वाली मस्जिद के पास तकरीर करते हुए कर्बला का मंजर बयान किया। इस दौरान अर्शी इमाम, उर्फी हिशाम, अदील एहतराम, हय्यान नईम, कैफ़ी हिशाम, काजी रजीउल हसन, सैयद ताजदार हुसैन, साजिद रज़ा, मरगूब ज़मा आदि ने जुलूस में शामिल लोगों को प्रसाद वितरित किया। सजैरी के जुलूस में राहत अक़ील, शब्बर अक़ील जुल्फिकार व अलम के साथ आगे चल रहे थे, दो चौकियां और झंडे भी जुलूस के साथ थे। शहर में सैकड़ों लोगों ने अलम व चौकियों की जियारत कर मन्नतें मांगी। सजैरी के जुलूस में मौलाना शमशुल हसन जौनपुर इमामे जुमा बरेली शरीफ, हाजी कमर अब्बास, हाजी अरशद मरगूब, शावेज़ नक़वी, खुर्शीद जाफरी, सईद नक़वी, आरिफ हैदर, तस्लीम रज़ा, सलीम रज़ा, राहत हुसैन रिज़वी, तहसीन रज़ा, इबाद रिज़वी, मुशीर हैदर, अमीर हैदर जाफरी सहित बड़ी संख्या में यूवाओं व बच्चों ने भाग लिया। जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी बेहतर रहे।