एमपी बॉर्डर पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, अपराधियों पर रखेंगे पैनी नजर
चकरनगर, इटावा। एमपी बॉर्डर सहित चकरनगर सर्किल के सहसों थाना क्षेत्र में अपराधियों पर पैनी नजर रखने के मकसद से सात स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यह कैमरे मोबाइल फोन से अटैच किए जाएंगे, जिससे पल पल की अपडेट पुलिस को मिलेगी।
एमपी बॉर्डर मधुपुरा, बल्लो गढ़िया, पाण्डरी बाबा, सोनेपुरा सहित क्षेत्र के कस्बा हनुमंतपुर चौराहा, पिपरौली गढिया व थाना सहसों के पास लखना सिंडौस मुख्य सड़क मार्ग पर वॉइस रिकॉर्डिंग से लैस सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यह कैमरा मोबाइल से अटैच होंगे। जिससे पुलिस स्टेशन पर ही बैठकर पल-पल की अपडेट पा सकेगी। इन कैमरों से एमपी से घुसने वाले अराजक तत्वों सहित ओवरलोड मोरंग परिवहन करने वाले वाहनों पर आसानी से निगरानी की जायेगी और अपराध करने वाले अराजक तत्व पकड़े भी जाएंगे। इन कैमरों का डाटा 90 दिन तक सेव रहेगा, जो पुलिस जांच में भी सहयोगी सिद्ध होगा। कैमरों की मदद से क्राइम घटेगा और साथ ही अपराधी भी आसानी से पकड़े जाएंगे। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि क्षेत्र में उपरोक्त स्थान पर यह कैमरे लगभग एक सप्ताह के अंदर लगा दिए जाएंगे।