अवैध मोरंग परिवहन में तीन ट्रक सीज
चकरनगर, इटावा। एमपी से चोरी छिपे ओवरलोड़ अवैध मोरंग परिवहन कर ला रहे तीन ट्रकों को रात्रि समय सहसों थाना पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए ट्रकों पर खनन विभाग व एआरटीओ के द्वारा कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा है।
एमपी के मधुपुरा मार्ग से ओवरलोड़ मोरंग खनन कर त्रिपाल डालकर ला रहे तीन ट्रकों को मुखबिर की सूचना पर सहसों थाना पुलिस ने चौरैला मार्ग पर घुसते ही पकड़ लिया। पकड़े गए ट्रक रात्रि समय ही संबंधित थाने पर खड़े करवाए गए। इन ट्रकों पर खनन अधिकारी प्रदीप कुमार राज व एआरटीओ बृजेश कुमार के द्वारा जुर्माना की कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि क्षेत्र में घुसने वाले ओवरलोड व अवैध मोरंग परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र से कोई भी अवैध परिवहन का वाहन नहीं गुजरेगा। उपरोक्त ट्रकों के खिलाफ हुई कार्रवाई से क्षेत्र सहित एमपी के खनन माफियाओं में हड़कंप मचा है।