चौबीस घंटे मे आठ घंटे भी बिजली न मिलने से कराह उठे लोग
ऊसराहार, इटावा। चौबीस घंटे मे आठ घंटे भी बिजली न मिलने से कराह उठे ऊसराहार के लोग भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कस्बा वासियों के साथ विद्युत उपकेंद्र पहुचकर शासन के निर्देश के बाद भी 18 घंटे सप्लाई न देने पर जमकर खरी खोटी सुनाई उन्होंने कहा दो दिन के अंदर यदि तय सैडयूल के मुताबिक कस्बे को सप्लाई न मिली तो वह कस्बा वासियों को साथ लेकर जिलाधिकारी से शिकायत करेगें।
प्रदेश सरकार भले ही ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति देने के निर्देश दे रही हो लेकिन ऊसराहार मे यह निर्देश हवा हवाई हो रहे हैं सरकार जंहा हर हालत मे रात मे आपूर्ति देने के निर्देश दे रही है वही ऊसराहार मे दिन तो दिन रात मे भी बिजली गुल रह रही हैं पिछले एक सप्ताह से ऊसराहार मे विद्युत कटौती से आम जनमानस हिल गया है उमस भरी गर्मी मे जंहा घरो के अंदर रहने वाली महिलाएं गर्मी से बिलबिला उठी है वही अधिकारी सरकार के निर्देशो की खुलेआम धज्जियाँ उडा रहे हैं ऊसराहार मे गुरूवार की सुबह सात बजे लायट जाने के बाद नौ घंटे बाद शाम चार बजे सप्लाई चालू हुई कुछ देर सप्लाई चलने के बाद ही बिजली गुल हो गई रात साढे नौ बजे तक बिजली का आना जाना ही लगा रहा रात साढे नौ बजे से सप्लाई चालू हुई तो रात बारह बजे फिर चली गई और दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह साढे आठ बजे आई दस बजे के बाद फिर सप्लाई चली गई तो उपभोक्ताओं का पारा सातवे आसमान पर हो गया व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कौशल रवि चक्रवर्ती व ग्रामीणों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल राज वर्मा से पूरे मामले की शिकायत की ग्रामीणों ने बताया पिछले आठ दिन से पूरे दिन मे तीन घंटे भी सप्लाई नही दी जा रही है रात मे भी कटौती हो रही है भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल राज वर्मा तमाम उपभोक्ताओं के साथ विद्युत उपकेंद्र पहुचे उन्होंने एसडीओ रामहरी एंव जेई कौशल पाण्डेय से सवाल किया आखिर जब सरकार ने 18 घंटे आपूर्ति के निर्देश दिए हैं तो फिर सरकार की छवि धूमिल क्यो की जा रही है सरकार के निर्देश के बाद भी आठ घंटे सप्लाई दी जा रही है जो जानबूझकर सरकार की छवि को खराब कर रही है एसडीओ एंव जेई ने ओवरलोड का रोना रोया तो भाजपा मंडल अध्यक्ष ने साफ कहा जानबूझकर केवल ऊसराहार के फीडर के साथ ही कटौती क्यो की जा रही है उमस भरी गर्मी मे क्सबा को पूरे दिन मे तीन घंटे भी बिजली नही मिल रही है उन्होंने साफ कहा दो दिन के अंदर कस्बा की आपूर्ति मे सुधार किया जाय अन्यथा ऊसराहार से सैकडों उपभोक्ता जिलाधिकारी से इटावा शिकायत करेगें साथ ही प्रभारी मंत्री व ऊर्जा मंत्री को भी शिकायत भेजी जा रही है मंडल अध्यक्ष के साथ भाजपा नेता जितेंद्र पाल सिंह वधेल पिंकल गुप्ता सत्यनारायण प्रदीप गुप्ता अनिल कौशल रवि चक्रवर्ती सहित तमाम लोग मौजूद रहे एसडीओ रामहरी ने बताया ओवरलोड की बजह से कटौती करनी पड रही है वह कोशिश कर रहे हैं कि कस्बा मे सैडयूल मुताबिक आपूर्ति दी जा सके।