ट्राला ने अचानक ब्रेक लगाने से डीसीएम पीछे से भिड़ी

इकदिल, इटावा। थाना क्षेत्र के आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर गुरवार की तड़के सुबह सड़क हादसा हो गया। जिसमें चालक व क्लीनर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्राला चालक ट्राला लेकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुचीं इकदिल थाना पुलिस ने घायल अवस्था में दोनों चालक व क्लीनर को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरी परीक्षण के बाद क्लीनर को मृत घोषित कर दिया गया। घटना आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर शिवम कोल्डस्टोरेज के समीप की है। जब गुरुवार तड़के सुबह लगभग साढ़े चार बजे आगे जा रहे ट्राला से पीछे चल रही डीसीएम की भिड़ंत हो गई। जिसमें चालक परिचालक दोनों केबिन में फसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि डीसीएम दिल्ली से लखनऊ जा रही थी। इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गई। डीसीएम का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। भिड़ंत में क्लीनर गौतम पुत्र पाबूदान सिंह निवासी ग्राम पोहाड थाना मंडावा जिला झुंझुन राजस्थान की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जबकि चालक रवि घायल हो गया। जिला अस्पताल में उपचार जारी है। प्रभारी निरीक्षक कृष्णा लाल पटेल का कहना है कि ट्राला के चालक की पहचान की जा रही है। प्रारंभिक जांच में जो तथ्य सामने आये हैं उसके तहत डीसीएम चालक को झपकी आने की वजह से हादसा हो सकता है। तहरीर मिलते ही हादसे का मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। ट्रक चालक की स्थिति में अब सुधार है।

Related Articles

Back to top button