जैन मुनि की हत्या के विरोध मंे जैन समाज का प्रदर्शन, रखीं दुकानंे बंद
इटावा। जैन संत मुनि काम कुमार नंदी महाराज जी का कर्नाटक की बोलगावी मे 5 जुलाई की रात्रि को अपरहण करके उनकी निर्मम हत्या कर दी गई उसके विरोध प्रदर्शन मे जैन समुदाय के लोग अपने प्रतिष्ठान बंद किये गये जैनधर्म शाला लालपुरा से हाथो मे जैनध्वज व दो पहिए वाहनों से सैकड़ों युवाओं ने लालपुरा रंगलाल चौराहे से रामगंज ,बस स्टैड शास्त्री चौराहे होते हुऐ पुनः वापिस आये और काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शनकर मुनियों के हत्यारों को फांसी दो ,जमकर नारेबाजी की गई। जितेंद्र जैन हैप्पी विशाल जैन दिलीप जैन ने नेतृत्व मे निकाली गई।
जितेंद्र जैन हैप्पी ने बताया कि संपूर्ण विश्व का जैन समाज इस शर्मसार घटना से बेहद दुखी होकर सदमे में है और बहुत आक्रोशित भी है, कैसे अपने पूज्य साधुओं की सुरक्षा कर सकेंगे विशाल जैन ने कहा कि उपरोक्त घटना की सीबीआई से जांच एवं फास्ट ट्रेक कोड मैं सुनवाई हो जैन साधुओं के निर्विघ्न सुलभ बिहार में तथा प्रवास में समुचित सुरक्षित व्यवस्था हो लंबे पद बिहार में हाईवे पर हर 5 किलोमीटर पर जैन साधुओं की ठहरने की व्यवस्था की जाए दिलीप जैन कहा कि जैन आयोग का इंा िबोर्ड की तर्ज पर गठन किया जाए इन लेकर बड़ी संख्या में जितेंद्र जैन हैप्पी विशाल जैन समाचार पत्र विक्रेता के जिलाध्यक्ष विमल जैन दिलीप जैन सौरभ जैन रीतेश जैन पप्पू जैन रिषभ जैन शिवम् जैन आदेश जैन राहुल जैन रिषभ जैन रवि जैन पंकज जैन पारस जैन राहुल जैन वैभव जैन अंशू जैन पिंटू जैन सतेंद्र जैन अवनीश जैन देव जैन श्रेयांस जैन अर्पित जैन विजय जैन नानू जैन मुकेश जैन जैन समुदाय के लोग शामिल हुए।