बीएसएनएल भगवान से भी नहीं लगेगा

बकेवर, इटावा। भगवान से भी नहीं लगेगा, भूल से भी नहीं लगेगा यह सब जुमले बीएसएनएल के लिए बोले जाते थे, लेकिन आज भी बीएसएनएल का यही हाल है। एक महिने से लखना व बकेवर नगर व क्षेत्र विभिन्न स्थानों में बीएसएनएल का नेटवर्क गायब है, जिससे बैंकों व सरकारी कार्यालयों में काम प्रभावित चल रहा है। उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद भी समस्या का निस्तारण अब तक नहीं हो सका है।

 एक ओर भारत सरकार डिजिटल l, न्यू इंडिया, ऑनलाइन सेवा, ई-पेमेंट आदि को बढ़ावा देने की बात कर रही है तो दूसरी ओर बीएसएनएल की सेवा दिनों-दिन बदहाल होती जा रही है। बीएसएनएल की ओर से ग्राहकों को जोड़ने के लिए जहां आकर्षक योजनाएं प्रस्तुत की जा रही हैं वहीं लखना बकेवर कस्बा सहित ग्रामीण इलाके की बीएसएनएल की सेवा एक महिने से पूरी तरह ध्वस्त है। आलम यह है कि किसी भी समस्या के समाधान में अधिकारियों की ओर से टरकाऊ रास्ता अपनाया जाता है और एक-दूसरे पर जिम्मेदारी देकर पल्ला झाड़ लिया जाता है। लखना नगर के उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान बताते है कि वह लंबे समय से बीएसएनएल के उपभोक्ता है वहीं क्षेत्र की बीएसएनएल संचार व्यवस्था ठप्प हो जाने से उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से भी की बाबजूद बीएसएनएल की संचार व्यवस्था पटरी पर नहीं आ सकी। बीएसएनएल की संचार व्यवस्था फ्लाफ होने से अब बीएसएनएल उपभोक्ता का बीएसएनएल से मोह भंग होने लगा है वह अपना फोन नंबर नीजी संचार कंपनियों मे पोर्ट करा रहे है।

 बकेवर कस्बे के समाजसेवी श्रृषी शुक्ला, रामनरेश चतुर्वेदी, डा संजय दीक्षित, मोनू उपाध्याय, शीलू शर्मा, पुरुषोत्तम मिश्रा, बृजेश शर्मा, राहुल शुक्ला, लखना के लकी जौहरी, शिक्षक श्यामप्रकाश त्रिपाठी , आशीष दीक्षित, प्रदीप पोरवाल, आदि ने क्षेत्र की बेपटरी हुई बीएसएनएल संचार सेवा को जल्द ठीक कराने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button