ट्रिपल मर्डर का आरोपी राहुल यादव पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार

थाना करहल के नगला अतिराम में हुए ट्रिपल मर्डर हत्याकांड का मुख्य आरोपी राहुल यादव पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल कर किया गिरफ्तार जिला ब्यूरो चीफ राजवीर सिंह यादव माधव संदेश मैनपुरी अन्य दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर मैनपुरी 20 जून जनपद के थाना क्षेत्र करहल के नगला अतिराम मैं 19 जून को ट्रिपल मर्डर का हत्यारोपी राहुल यादव पुत्र सोबरन सिंह दिनांक 20.06.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नगला अतिराम के ट्रिपल हत्याकांड का मुख्य आरोपी राहुल यादव पुत्र सोबरन सिंह निवासी नगला अतिराम थाना करहल अवाली गांव से करहल की ओर मोटरसाइकल से जा रहा है इतनी सूचना पाकर प्र०नि० मदनलाल करहल, थानाध्यक्ष अमित सिंह कुर्रा , सर्विलांस टीम मय पुलिस बल के साथ नहर की पटरी के पास रेलवे पुल अंडर के पास सगन से चैकिंग करने लगे तभी रेलवे अंडर पास की तरफ से एक मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगा ,पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया पूछताछ में घायल बदमाश द्वारा अपना नाम राहुल यादव पुत्र सोबरन सिंह निवासी नगला अतिराम थाना करहल जनपद मैनपुरी बताया। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा पूछताछ करने पर दिनांक 19.06.23 को नगला अतिराम में हुए ट्रिपल मर्डर की घटना को स्वीकार किया है । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल मैनपुरी भेजा गया है । शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर तमंचा दो खोखा कारतूस दो जिंदा कारतूस 315 बोर एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स जिसका नंबर यूपी 84 जेड 7594 बरामद हुई अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दो हत्यारोपी फरार है।

Related Articles

Back to top button