सुघर सिंह कॉलेज के छात्र ने क्वालीफाई की जेईई एडवांस परीक्षा

फोटो:-छात्र प्रिंस राज वर्मा को बधाई देते अनुज मोंटी यादव 
जसवंतनगर(इटावा) नगर के चौ सुघर सिंह इंटर कॉलेज के छात्र प्रिंसराज वर्मा ने जे ई ई एडवांस्ड परीक्षा पास करके न सिर्फ कॉलेज का वरन पूरे जनपद का नाम रोशन किया है।
          छात्र की सफलता से गदगद कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने बताया कि यह कॉलेज के उच्च शैक्षिक स्तर का एक गौरवपूर्ण प्रदर्शन है। इस छात्र ने अपनी कड़ी मेहनत से इस परीक्षा को पास करके कॉलेज को गौरवान्वित करने वाले क्षण दिए हैं। 
   उन्होंने कहा कि प्रिंस की यह सफलता न सिर्फ अकेले उस की नही, बल्कि पूरे कॉलेज और पूरे कस्बे की भी सफलता है। उन्होंने  उसे और कालेज के अन्य छात्रों को इसी तरह आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद देते हुए फूल माला पहनाकर बधाई दी।
   इस अवसर पर कॉलेज में उत्सव जैसा माहौल हो गया । सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा बधाइयों का तांता लग गया। प्रिंस के पिता  चौ सुघर सिंह इंटर कॉलेज में ही गणित के शिक्षक है। माता गृहणी है।
     उसके पिता ने बताया कि जबसे परिणाम आया है,  रिश्तेदारों और जान पहचान वालों के बधाई संदेश आ रहे हैं।प्रिंस ने बताया कि वह प्रतिदिन छः से आठ घंटे पढ़ाई करता था।गणित विषय में उन्हें विशेष रुचि है, साथ ही उन्हें तरह तरह की किताबों का पढ़ने ,शतरंज खेलने और प्रेणादायक वीडियो देखने का शौक है। प्रिंस ने कहा कि उसका सपना एक आई आई टी कॉलेज में पढ़ने का शुरू से था।  मेरी इस सफलता का श्रेय मेरे माता पिता और मेरे शिक्षकों को है।
___
  *वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button