बांग्लादेश के हेड कोच रसेल डोमिंगो ने अपने पद से अचानक दिया इस्तीफा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए साल का अंत बहुत अच्छा नहीं रहा है. टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हार के बाद इस टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ॉ था.

जाहिर तौर पर अपनी टीम के प्रदर्शन से पाकिस्तानी फैंस भी नाखुश हैं. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में हो रहे पहले टेस्ट मैच में दिख रहा है, जहां मैच देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों के लाले पड़ गए हैं.

कराची में ‘बॉक्सिंग डे’ यानी 26 दिसंबर से शुरू हुए टेस्ट मैच को लेकर पाकिस्तानी बोर्ड को दर्शकों में उत्साह की उम्मीद थी. इंग्लैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बावजूद PCB ने सोचा था कि कई सालों बाद पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट खेलने आई कीवी टीम को देखने के लिए

टेस्टके पहले दिन की ये हालत अगले दो दिन भी नहीं सुधरी और नेशनल स्टेडियम के सभी स्टैंड खाली ही नजर आए, जबकि इस टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में कराची के कई खिलाड़ी खेल रहे थे. यही अब पाकिस्तानी बोर्ड के लिए चिंता की बात बन गई है .

Related Articles

Back to top button