जसवंतनगर क्षेत्राधिकारी और टीम को महानिदेशक ने दिया 10 हजार का इनाम

फोटो: पुलिस महानिदेशक से सम्मानित जसवंत नगर के क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान

जसवंतनगर (इटावा)। मंगलवार शाम जॉनई बॉर्डर पर वाहनों की सघन चेकिंग में एकफॉर्चूनर गाड़ी से 21 लाख रुपया बरामद किए जाने को लेकर पुलिस महानिदेशक देवेंद्र कुमार सिंह चौहान ने जसवंत नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी और पुलिस बल को 10 हजार रुपए इनाम देने के घोषणा की है। यह जानकारी पुलिस विभाग के सूत्रों ने दी है।

उल्लेखनीय है कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर उत्तम प्रधान के नेतृत्व में पिछले 10 दिनों से निरंतर वाहनों की चेकिंग की जा रही है ।यह चेकिंग इटावा मैनपुरी सीमा पर स्थित जोनई बॉर्डर पर की जा रही है। अब तक 500 से ज्यादा वाहनों का चालू किया जा चुका है। और एक दर्जन वाहन सीज किए गए हैं। सबसे बड़ी उपलब्धि तो 21 लाख रुपए एक फॉर्च्यनर गाड़ी से बरामद होना है। पुलिस महानिदेशक ने न केवल क्षेत्राधिकारी को बधाई भी दी है ,बल्कि सारे पुलिस दल की तारीफ भी की है कि उन्होंने बिना किसी दबाव और लालच के इस बरामदगी को अंजाम दिया।

*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button