पोस्टल बैलेट के जरिए दिव्यांगों और बुजुर्गों ने किया मतदान

*गुरुवार को भी करेंगे ऐसे मतदाता वोटिंग

फोटो: जसवंत नगर इलाके की एक बुजुर्ग महिला से पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कराने पहुंचे मतदान कार्मिक

जसवंतनगर(इटावा)। मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया आरंभ हो गई है, हालांकि मुख्य मतदान 5 दिसंबर को होगा।

बुधवार को पहले दिन लगभग 50 दिव्यांग और बुज़ुर्ग महिलाओं और पुरुषों ने मतदान किया।
निर्वाचन आयोग का निर्देश है कि दिव्यांग और 80 वर्ष से ऊपर उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को घर बैठे ही पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान करने की सुविधा दी जाए।
इसी के तहत मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग और 80 वर्ष की आयु के ऊपर के मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। सुबह नौ बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जो देर शाम छह बजे तक चली।
क्षेत्र की उप निर्वाचन अधिकारी(ए आर ओ) और उपजिलाधकारी ज्योत्सना बंधु ने बताया हैं कि।इस लिए12 टीमें जिनमे।कुल 48।मतदान कार्मिक थे,, चिन्हित दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के घर पहुंचे और उनके वोट।गोपनीयता से पड़वाए।
विधान सभा क्षेत्र में सर्वे कर कुल 132 मतदाताओं द्वारा बैलेट से वोट डालने का निर्णय लिया था।
उप निर्वाचन अधिकारी के अनुसार गुरुवार को शेष दिव्यांग व बुजुर्गों से मतदान कराया जाएगा। जो चिन्हित लोग पोस्टल बैलेट से मतदान गुरूवार को नहीं कर सकेंगे, उन्हे 5 दिसम्बर को मतदान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पोस्टल बैलट टीम में लेखपाल समशेर बहादुर सिंह, मनदीप कुमार के अलावा संबंधित मतदान केंद्रों के बी एल ओ भी शामिल थे।
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button