मेक्सिको में अचानक मचा हडकंप, एक पुलिस थाने पर बंदूकधारियों ने बरसाई गोलियां

बंदूकधारियों ने मेक्सिको के उत्तर-मध्य राज्य गुआनाजुआतो में एक पुलिस थाने पर गोलियां चलाईं और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कई लोग मारे गए.हमला सेलाया के बाहरी इलाके में स्थित एक कस्बे में हुआ.

सेलाया के पुलिस प्रमुख जीसस रिवेरा ने कहा कि हमलावरों की गोलीबारी में 3 पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं, उनकी चोटें जानलेवा नहीं हैं. मेक्सिको के 32 राज्यों में से किसी भी राज्य में इतनी हिंसा और हत्या की वारदातें नहीं होतीं, कट्टर प्रतिद्वंद्वी, सिनालोआ कार्टेल द्वारा समर्थित स्थानीय गिरोहों के बीच वर्षों से चली आ रहे हिंसक संघर्ष का गवाह है.

गुआनाजुआतो में ड्रग्स का कारोबार धड़ल्ले से चलता है,  यहां से हमले, हत्या और गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इससे पहले, 10 नवंबर को गुआनाजुआतो से गोलीबारी की घटना सामने आई थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी .

मैक्सिकन शहर इरापुआटो से फायरिंग की घटना सामने आई थी. कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने आम लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थीं, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें 6 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल थे.

 

 

Related Articles

Back to top button