दक्षिण चीन सागर को लेकर फिलीपीन और चीन हुआ आमने-सामने, इस वजह से फिर बनी टकराव की स्थिति
दक्षिण चीन सागर में एक और टकराव देखने को मिला. चीनी तट रक्षक बल ने रॉकेट का मलबे ले जा रही फिलीपीनी नौसेना से जबरन उसे जब्त कर लिया. मलबा चीन के रॉकेट प्रक्षेपण का लग रहा था.
वाइस एडमिरल अल्बर्टो कार्लोस ने सोमवार को कहा कि रविवार को फिलीपीन के कब्जे वाले थीटू तट से निकाले जा रहे मलबे को जब्त करने से पहले चीनी जहाज ने फिलीपीनी नौसेना की नौका को दो बार रोका.
चीनी तट रक्षक जहाजों ने पहले भी विवादित जल क्षेत्र में फिलीपीन के बलों को आपूर्ति करने वाली फिलीपीनी आपूर्ति नौकाओं का मार्ग अवरुद्ध कर दिया था, किसी अन्य देश की सेना के कब्जे से किसी वस्तु को जब्त करना एक ज्यादा निंदनीय कृत्य है.
वाइस एडमिरल अल्बर्टो कार्लोस ने कहा कि फिलीपीनी नौसैनिकों ने थीटू द्वीप पर एक लंबी दूरी के कैमरे का उपयोग करते हुए लगभग 800 गज (540 मीटर) दूर एक टीले के पास तेज लहरों में बहते हुए मलबे को देखा.उन्होंने देखा कि चीन का तट रक्षक पोत संख्या 5203 उनकी तरफ आ रहा था और बाद में दो बार उनके पूर्व नियोजित मार्ग को अवरुद्ध कर दिया.