शिमला मिर्च की खेती देखने कमिश्नर राजशेखर पहुंचे खेड़ा धौलपुर

 *किसान को जमकर प्रेरित किया

फ़ोटो: मिर्चो से भरी टोकरी कमिश्नर राजशेखर तथा डीएम अविनाश रॉय को भेट करता किसान तथा मिर्चो का अवलोकन करते

जसवंतनगर(इटावा)। कानपुर मंडल के कमिश्नर सोमवार को जसवंत नगर क्षेत्र का दौरा किया और एक प्रगतिशील किसान को शिमला मिर्च की खेती करने पर उसकी हौसला अफजाई की।

कमिश्नर राजशेखर अपने दौरा के दौरान खेड़ा धौलपुर गांव सरकारी अमले के साथ पहुंचे ।उन्होंने इस गांव में हो रही शिमला मिर्च की खेती का अवलोकन किया। इस खेती को कर रह प्रगतिशील किसान विनोद कुमार को प्रोत्साहित किया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। किसान ने उनका स्वागत किया गया

इस किसान ने12 एकड़ जमीन में शिमला मिर्च की खेती कीहै। उसकी कुल लागत12 लाख 50 हज़ार रुपए रुपए बताई गई। सरकार द्वारा 70 प्रतिशत राशि अनुदान के रूप में दी गई है। किसान ने बताया शिमला मिर्च के भाव कम या ज्यादा होते रहते हैं, इसलिए यह नही कहा जा सकता कि कितना मुनाफा होगा। लेकिन एक अनुमान है कि 10 लाख रुपया तक लाभ होगा।

कमिश्नर राजशेखर ने किसान विनोद कुमार से कहा कि इस खेती को वह स्वयं तथा ज्यादा से ज्यादा अन्य किसानों को करने।को प्रेरित करें ।सरकार से सहायता दी जाएगी ।

किसान ने कमिश्नर और जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय को मिर्चो से भरी एक एक टोकरी भेंट की।

ग्राम प्रधान भूरे सिंह, शिशुपाल शाक्य, तथा उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु ,क्षेत्राधिकारी पुलिस अतुल प्रधान, थाना प्रभारी अब्दुल सलाम सिद्दीकी आदि के अलावा क्षेत्रीय किसान भी मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button