*आर्यावर्त बैक शाखा बछरन बना दलालो का अड्डा**
बैंक मैनेजर के चिन्हित दलालो के द्वारा होता हैं आम जनता का बैंक कार्य।
अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश
चित्रकूट : बैंक में जमा होने वाला आम जनता का धन देश के विकास के लिए निवेश होता है। बैंक सेवा क्षेत्र से जुड़ी हुई है। इसे दलालों ने अपने हाथों में ले रखा है।बछरन शाखा आर्यावर्त बैक के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक के दलालों का बोलबाला है। खाता खुलवाने से लेकर ऋण लेने तक कमीशनखोरी और दलाली का उपभोक्ताओं को सामना करना पड़ता है।बैंक के चिन्हित दलालों के बगैर उपभोक्ताओं का कोई कार्य व किसी सरकारी सेवा का कोई लाभ नही मिलता । केवल आश्वासन ही हाथ लगता है ।
एक ओर सरकार की तरफ से आम जनता को मुद्रा लोन से लेकर लाखो ऐसी लाखो योजनाओं का लाभ देकर गरीबी मिटाने का दावा किया जाता हैं
दूसरी और बैंक क्षेत्र में व्याप्त अव्यवस्था और दलालों की मध्यस्थता इस अभियान में खासा रोड़ा साबित हो रही है। आम आदमी को आज भी बैंक में छोटा सा छोटा काम करने के लिए दांतों चने चबाना पड़ता है। वहीं यदि आम आदमी अथवा ग्राहक अथवा उपभोक्ता बैंक में बने भ्रष्टाचार के सिस्टम से आता है तो उसे किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता। हालांकि इसके लिए उसे सुविधाशुल्क के रूप में कुछ देना होता है ऐसे में जो काम उसका तुरंत और निशुल्क होना चाहिए वह नहीं हो पाता। सरकार तमाम योजनाओं को लागू करती है लेकिन धरातल पर इन योजनाओं की हकीकत कुछ अलग ही दिखती है। वैसे भी जमा, निकासी, स्थानांतरण, ऋण अथवा कोई सूचना कुछ भी हो बैंक में हासिल करना टेढ़ी खीर है। जो बछरन शाखा आर्यावर्त बैक एक जाँच का विषय हैं।