जसवंतनगर के दरोगा द्वारा महिला से अभद्रता, मारपीट कर ‘गुंडई’ का प्रदर्शन
*अपनी दबंगई से घमंडी दरोगा के नाम कुख्यात
फोटो – दरोगा की अभद्रता और मारपीट की शिकार रूबी देवी
जसवंतनगर(इटावा)। यहां के थाने में तैनात और ‘घमंडी दारोगा’ के नाम से कुख्यात दरोगा ने एक महिला से अभद्रता ही नहीं की, बल्कि उसके और उसके पति के साथ मारपीट भी की।
घटना क्षेत्र के सिघावली सहकारी समिति की है।बैंक पर डीएपी खाद लेने के समय घटित हुई है। मामले की शिकायत मारपीट की शिकार महिला ने एसएसपी को तहरीर देकर की है। दोषी दरोगा के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया नाय निवासी महिला रूबी देवी पत्नी अनिल कुमार ने दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह ग्राम सिंघावली(सिंघौली) में स्थित सहकारी समिति से डीओपी खाद अपने पति के साथ लेने गई थी।उसकी नंबर से पर्ची कट गई। खाद की बोरी महिला का पति उठाने लगा उसी समय उक्त स्थान पर ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह ने उसके पति पर डंडा मारते हुए धमकी देकर दी और कहा कि ‘ तू खाद नहीं उठाएगा, तेरी पत्नी ही खाद उठायेगी।इसी के साथ अभद्रता करते हुए पति व महिला को धमकाने लगा। जिसका महिला ने विरोध किया, तो दरोगा ने महिला को डंडा मारते हुए बैंक से घसीटकर बहार धकेल दिया गया। इतना ही नहीं दरोगा जी मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देकर अपमानित करने लगा।
आरोप है कि दरोगा ने मामले की अफसरों से शिकायत करने पर फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी भी दे डाली। घटना में पीड़िता का सैमसंग कम्पनी का मोबाइल भी गिरकर क्षतिग्रस्त हुआ है। पति-पत्नी दोनों के चोटे भी आई हैं।
भयभीत पति व पीड़ित महिला ने बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित तहरीर देकर जानमाल की सुरक्षा व दरोगा के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
∆वेदव्रत गुप्ता