बेसिक स्कूलों की ब्लॉक स्तरीय मिनी क्रीड़ा में धनुआ संकुल चैंपियन
*गौरव पाठक ने वितरित किए पुरस्कार
फोटो-विजेता खिलाड़ी मेडलों के संग मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के साथ
जसवंतनगर(इटावा)। जसवंत नगर क्षेत्र के बेसिक स्कूलों की दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गई। इस प्रतियोगिता में धनुआ न्याय पंचायत के बेसिक स्कूलों के खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप प्राप्त कर अपना वर्चस्व दिखाया।
द्वितीय दिवस उच्च प्राथमिक विद्यालय जसवंतनगर (कम्पोजिट) में समस्त सामूहिक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें विकास खण्ड के समस्त न्याय पंचायतों से 500 बच्चे व 50 शिक्षक शिक्षिकाओं ने अति उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
इन प्रतियोगिताओं में धनुवाँ न्याय पंचायत(संकुल,) ने ब्लाक चैंपियनशिप पर कब्जा जमाते अपनी धाक जमाई।
जूनियर स्तर खो खो प्रतियोगिता बालक वर्ग में धनुवाँ टीम विजेता और धरवार उपविजेता रही। बालिका वर्ग में भी धनुवाँ टीम विजेता, धरवार टीम उपविजेता रही। कबड्डी बालक वर्ग में धरवार टीम विजेता, धनुवाँ टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग कबड्डी में धरवार टीम विजेता, धनुवाँ टीम उपविजेता रही।
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की कबड्डी में धनुवाँ टीम विजेता, धरवार टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग में निलोई टीम विजेता ,धरवार टीम उपविजेता रही। खो खो बालक वर्ग में धनुवाँ टीम विजेता, धरवार उपविजेता रही। बालिका वर्ग में भी धनुवाँ टीम विजेता ,धरवार टीम उपविजेता रही।
प्रतियोगताओ का सफल संचालन राजेश जादौन ब्लाक व्यायाम शिक्षक के नेतृत्व में हुआ।
समापन अवसर पर बच्चों का पुरस्कार वितरण गौरव पाठक जिला व्यायाम शिक्षक ने मेडल प्रदान करके किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने ने समस्त आयोजक मण्डल व शिक्षक शिक्षिकाओं व बच्चों को सफल आयोजन की बधाई दी।गौरव पाठक ने उम्मीद जताई कि यहां के बच्चे जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
।प्रतियोगताओ में निर्णायक की भूमिका उमेश चन्द्र यादव, बलबीर कुमार ,देवेंद्र कुमार, हरिओम, रोहित यादव, मनोज कुमार, निर्निमेष, सत्यनारायण प्रसाद प्रियंका सिंह, संजेश कुमार ने निभाई।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जितेन्द्र यादव ब्लाक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ जितेंद्र यादव,जिला उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ विनोद यादव शशिभूषण यादव अध्यक्ष टीचर्स क्लब अमरपाल यादव उपाध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ हरी कुमार नरेंद्र यादव सारदेव अमरेश सूर्यप्रकाश मधुर श्रीवास्तव आलोक चौहान धर्मवीर नितिन यादव विशुन सिंह फुरखान रमेश चन्द्र यादव विनय यादव संजीव शाक्य ने सहयोग किया।
∆वेदव्रत गुप्ता