चौधरी सुघर सिंह अकैडमी को एक और उपलब्धि:एनसीसी की मान्यता
*डिग्री कॉलेज के छात्र 10 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराएं
फ़ोटो: एनसीसी की जानकारी देते कॉलेज निर्देशक संदीप पांडेय और अनुज मोंटी यादव
जसवंतनगर(इटावा)। चौ सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी,जसवंतनगर ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए एनसीसी की मान्यता प्राप्त की है। एनसीसी की चौथी बटालियन से यह संबद्धता एकेडमी के डिग्री कालेज के विद्यार्थियों के लिए प्राप्त हुई है।एनसीसी की ट्रेनिंग इसी माह से आरंभ हो जायेगी।
कॉलेज के निदेशक डॉ संदीप पांडेय ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि यह किसी स्ववित्तपोषित कॉलेज को एन सी सी की मान्यता प्राप्त हुई है। इच्छुक विद्यार्थी 10 नवंबर तक आवेदन कर एनसीसी में ए ,बी, सी सर्टिफिकेट के लिए प्रवेश ले सकते हैं।
कोई विद्यार्थी एक वर्ष में ए सर्टिफिकेट, लगातार दो वर्ष में बी सर्टिफिकेट ,और फिर तीसरी साल लगातार में सी सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेगा। चौधरी सुघर सिंह एकेडमी को कुल 56 सीटें एलाट हुई हैं।
इस मौके पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने दौरान कहा कि उनका सदैव प्रयास रहा है कि बच्चों के बेहतर और उज्ज्वल भविष्य के लिए जो भी कोर्स या सुविधा संभव हो ,वह उपलब्ध करायी जाये। इसके लिए कॉलेज निदेशक और स्टाफ बधाई के पात्र है। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार, नर्सिंग निदेशक रीमा शर्मा, फार्मेसी निदेशक डॉ राकेश सैनी, फार्मेसी प्राचार्य प्रदीप कुमार आदि उपस्तिथ रहे।
∆वेदव्रत गुप्ता