ट्यूबवेल ऑपरेटर की लापरवाही से पानी की टंकी का ओवरफ्लो पानी खेत में भर जाने पर किसानों ने नाराजगी जताई

अरुण दुबे।भरथना।नगर पालिका क्षेत्र से सटे ग्राम कुँअरा निवासी किसान शेष कुमार ओझा,संतोष राठौर,योगेंद्र दुबे, अखिलेश दुबे व प्रवीण दुबे आदि ने बताया कि  मोहल्ला राजागंज में स्थित पानी की टंकी व उसी परिसर में बने ट्यूबवेल पर तैनात ऑपरेटर बुधवार की रात के दौरान ट्यूबवेल चालू कर गेट में ताला बंद कर कहीं चला गया जिससे पानी की टंकी भरने के बाद उसका ओवरफ्लो पानी पीछे स्थित खेत मे लगी धान की फसल में भर गया।लगभग दो-तीन घंटे चले ओवरफ्लो पानी से 20 से 22 बीघा खेत की धान की फसल प्रभावित हो गई। पालिका अधिकारियों को सूचना देने पर पानी बंद किया गया।

पीड़ित किसानों का कहना है कि ट्यूबवेल पर तैनात ऑपरेटर आए दिन ट्यूबवेल चालू कर नदारत हो जाता है,जिससे ओवरफ्लो पानी खेतो में भर जाता है। पानी की टंकी भरने पर उसका ओवरफ्लो पानी निकालने के लिए खेत के बीच से अस्थाई कच्चा नाला बनाया गया है,जोकि बीते कुछ दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश के दौरान ढह गया ।बारिश के बाद ट्यूबवेल से आने वाला पानी ने खेत मे बची धान की फसल को भी बर्बाद कर दिया।

Related Articles

Back to top button