नेता जी की अस्थियां , हरिद्वार में हर की पौड़ी में विसर्जित 

फोटो:अस्थि कलश लेकर सैफई से रवाना होते अखिलेश यादव

~वेदव्रत गुप्ता।सैफई/जसवंतनगर(इटावा)। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री नेता जी मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को सोमवार दोपहर हरिद्वार की हर की पौढ़ी के “नमामि गंगे घाट” पर उनके पुत्र और पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने गंगा में विसर्जित कर दिया। फोटो-चार्टर्ड प्लेन में डिंपल, शिवपाल अखिलेश

करीब दो बजे के आसपास हुए इस विसर्जन कार्यक्रम से पूर्व विद्वान आचायों ने विसर्जन पूर्व की पूजा, दान, पुण्य एवं पिंड दान की रस्में संपन्न कराई। उसके उपरांत अस्थियों को गंगा की गोद में अखिले यादव ने विसर्जित कर दिया। अस्थि विसर्जन के उपरांत अखिलेश ने गंगा में परंपरागत रूप से डुबकी लगाई और अपने पिता श्री को नमन किया। फोटो-नमामी गंगे घाट पर विशेष पूजा

इस अवसर पर घाट पर करीब 40 मिनट तक चली विशेष पूजा में अखिलेश की धर्मपत्नी डिंपल यादव,पुत्र अर्जुन यादव, पुत्रियां मौजूद थी हीं , प्रो रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, तेजप्रताप यादव, प्रतीक यादव, अभिषेक अंशुल यादव, आर्यन यादव, आदित्य अंकुर यादव, आर्यन यादव के अलावा स्व मुलायम सिंह यादव के बहनोई डॉ अजंट सिंह यादव और भांजे आदि के अलावा अन्य परिजन भी शरीक थे। फोटो- अस्थि विसर्जन करते और गंगा में डुबकी लगाते अखिलेश

उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी इस अवसर पर वहां पहुंचे हुए थे। हरिद्वार के कई प्रमुख संत भी नेता जी की आत्म शांति की कामना के साथ घाट पर पहुंचे हुए थे।ये सभी अखिलेश और सैफई से आए सभी परिजनों से मिले।            अखिलेश यादव के उपरांत डिंपल यादव सहित अन्य परिजनों ने भी हर की पौड़ी में गंगा में डुबकी लगाई।

नेता जी के बेटे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सबेरे करीब साढ़े दस बजे अपनी गोद में नेता जी का अस्थि कलश अपनी गोद में लेकर परिजनों, परिवार के मान्य पक्ष्य के लोगों के साथ सैफई हवाई पट्टी पंहुचे थे। बाद में आए तीन चार्टर्ड प्लेन में से एक में अखिलेश यादव बैठकर हरिद्वार के लिए अस्थि कलश लेकर रवाना हुए। फोटो-गंगा में अस्थि विसर्जन के बाद दुग्ध अभिषेक करते धर्मेंद्र व अन्य परिजन

जिस प्लेन में अखिलेश बैठे,उसमे उसमे पत्नी डिंपल यादव ,चाचा शिवपाल सिंह के अलावा 8 परिजन कुल मिलाकर बैठे।

एक अन्य प्लेन में 12 और तीसरे प्लेन में कुल 24 परिजन रवाना हुए। इस तरह कुल 44 लोग हरिद्वार

रवाना हुए।इन्हे देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर हरिद्वार गाड़ियों के काफिले से घाट पर ले जाया गया।

इस दौरान अखिलेश यादव अस्थि कलश को बराबर अपनी गोद में थामे रहे और जब घाट पर पूजा के लिए बैठे, तब भी ‘हे राम’ उच्चारित करते पूजा में रखा। विधि-विधान और पूजन के बाद नेताजी की अस्थियों को गंगा में विसर्जन के वक्त उनकी आंखें नम थी।

नेताजी की अस्थियों के विसर्जन के बाद में सोमवार देर शाम ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और परिवार के सभी सदस्य सैफई वापस लौट आएं।

Related Articles

Back to top button