भरथना-श्रीरामलीला महोत्सव के समापन दिवस पर कलाकारों व सहयोगियों को सम्मानित किया गया
भरथना। मिडिल स्कूल मैदान में श्रीरामलीला महोत्सव के समापन दिवस रविवार की रात को कलाकारों व सहयोगियों को सम्मानित किया गया,समापन दिवस पर विशाल धनुष भंग व लक्ष्मण-परशुराम के बीच शास्त्र संवाद लीला का मनोहारी मंचन किया गया जिसका सुबह तक बड़ी संख्या लोगों ने आनंद लिया।
समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि दिबियापुर क्षेत्र के विधायक प्रदीप यादव ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव आदि की मौजूदगी में कहा कि प्रभु श्रीराम के आदर्श व विचार आज भी अनुकरणीय है,धार्मिक आयोजन से नई पीढ़ी को देश की प्राचीन संस्कृति व सभ्यता का बोध होता है।
इससे पहले उन्होंने कमेटी द्वारा श्रीरामलीला महोत्सव के दौरान बिजली, साउंड,पेयजल,साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्था के लिए चिन्हित किए गए विशेष सहयोगियों सहित कलाकारों को प्रतीक चिन्ह,उपहार आदि भेंट कर सम्मानित किया ,साथ ही कमेटी द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह,प्रभारी निरीक्षक मंसूर अहमद आदि को भी सम्मानित कर दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।समापन समारोह के बाद ख्यातिप्राप्त कलाकारों द्वारा विशाल धनुष भंग व लक्ष्मण-परशुराम संवाद लीला का मंचन किया गया।
इस दौरान संरक्षक सत्यप्रकाश यादव, विपिन यादव, अध्यक्ष बड़े भदौरिया, महामंत्री नरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष मदन गौतम,आनंद गुप्ता,केके यादव, प्रवीण दुबे, रज्जन पोरवाल,अनिल त्रिपाठी,सुनील यादव,गिरीश शुक्ला,श्रीनवेश यादव,विनोद वर्मा,ब्रजपाल जादौन,डॉ सुनील बाजपेयी व प्रताप यादव आदि मौजूद रहे।