नेता जी को श्रद्धांजलि देने बाघेला, महाना,नरेश, साक्षी,बृजभूषण पहुंचे

निरंतर गमजादा है मुलायम का पैतृक गांव सैफई

फोटो: स्वर्गीय मुलायम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते लोग

रिपोर्ट:वेदव्रत गुप्ता।सैफई/ जसवंतनगर (इटावा )।जन जन के नेता और धरतीपुत्र के नाम से विख्यात मुलायम सिंह यादव के महाप्रयाण और अंतिम संस्कार के बाद आज चौथा दिन था, फिर भी सैफई में गम के बादल छटना शुरू नहीं हुए थे। वहां की सड़कें श्रद्धांजलि देने वाले लोगों की गाड़ियों से आबाद जरूर लग रही थी, मगर सैफई के निवासियों के चेहरे अब भी गमजदा थे। सवेरे से ही नेता जी के चित्र पर पुष्पांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ था।

नेता जी के पुत्र अखिलेश यादव, भाई प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, अभयराम सिंह तथा धर्मेंद्र यादव ,तेज प्रताप सिंह आदि के चेहरों पर गम साफ साफ झलक रहा था।

बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे, जिनमें कई बड़े राजनीतिक चेहरे भी शामिल थे ,इन सभी जनों ने नेताजी की शख्सियत को जनजुड़ाव वाला बताते कहा कि देश ने किसानों, गरीबों,अल्पसंख्यक, और कमजोर वर्गों का सच्चा नुमायंदा खोया है, जिसकी पूर्ति सदियों तक असंभव है।

शुक्रवार को सांसद साक्षी महाराज,उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने सैफई पहुंच कर मुलायम सिंह यादव की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। नेताजी के साथी रहे पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल अपने खराब स्वास्थ्य के बावजूद सैफई पहुंचे। बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने मुलायम सिंह के आवास पहुंच कर, वहां अखिलेश यादव,प्रो रामगोपाल यादव आदि से भेंटकर सांत्वना प्रगट की और नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पण किया। सांसद बालक नाथ जी महाराज, चिकित्सा शिक्षा प्रमुख आलोक कुमार, इंटरनेशनल शूटर।पूनम ने भी आकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

उद्योग व्यापार मंडल इटावा के जिलाध्यक्ष आलोक दिक्षित, उनकी टीम के कोषाध्यक्ष कामिल कुरेशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, उपाध्यक्ष मोहम्मद रियाज, जिला सचिव सर्वेश जोशी सहित अन्य पदाधिकारियों और व्यापारियों ने पहुंच कर नेता जी के चित्र पर श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प अर्पित किए।

गुजरात राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे शंकर वाघेला भी सीधे आज अहमदाबाद से सैफई पहुंचे और अखिलेश यादव से मुलाकात कर स्वर्गीय नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पण करते हुए अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। आज प्रदेश के कोने कोने से बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, भाजपा के कार्यकर्ता सैफई पहुंच रहे थे और अपनी श्रद्धांजलि देकर नेता जी को नमन कर रहे थे इनमें अधिकांश इन पार्टियों के जिला ,मंडल और प्रदेश के पदाधिकारी शामिल थे।

सैफई और आसपास के जिलों के लोगों का आना भी दिन भर बना रहा। अखिलेश यादव, प्रो रामगोपाल यादव ,शिवपाल सिंह यादव ,धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप सिंह यादव ने से बैठकर कतार वक्त होकर आ रहे लोगों की सांत्वना स्वीकार की।

Related Articles

Back to top button